सबसे सस्ता 5G फोन, चलेगा सुपर फास्ट इंटरनेट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/04/Sabse-Sasta-5G-Phone.jpg

5G सर्विस का विस्तार भारत में लगभग सभी जगह हो गया है। आज शहर-शहर और गांव-गांव तक में 5G नेटवर्क उपलब्ध हो चुके हैं। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि 5G नेटवर्क के विस्तार के साथ ही 5G फोन भी आज हर बजट में उपलब्ध है। आप महंगे से महंगे और सस्ते से सस्ते प्राइस में अपने लिए 5G फोन खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने आपको भारत के सबसे सस्ते 5G (Sabse sasta 5G Mobile Phone) मोबाइल फोन की जानकारी दी है। यदि आप सबसे सस्ता 5G फोन लेने का प्लान कर रहै हैं तो इसमें से अपने लिए फोन चुन सकते हैं।

सबसे सस्ता 5G फोन लिस्ट

POCO C75 5G

सबसे सस्ता 5G मोबाइल फोन का जिक्र करें तो फिलहाल सबसे पहले POCO C75 का नाम आता है। इस फोन को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था जहां इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये रखी गई थी। यह फोन अब भी रिटेल हो रहा है और मार्केट में अब भी सबसे सस्ते प्राइस में उपलब्ध है। POCO C75 के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4एस जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में आपको 5G के लिए FDD N1 / N3 / N5 / N8 / N28 और TDD N40 / N78 बैंड का सपोर्ट है।

इसमें आपको 6.88-इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिल जाती है जो 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 18W फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी 5,160mAh की बैटरी उपलब्ध है।

POCO C75 5G के स्पेसिफिकेशन

5G बैंड सपोर्ट FDD N1 / N3 / N5 / N8 / N28
TDD N40 / N78
प्रोसेसर  Snapdragon 4s Gen 2
डिस्प्ले 6.88 इंच 120Hz Screen
रैम 4GB
स्टोरेज 64GB/128GB
मेन कैमरा 50MP + एआई
फ्रंट कैमरा 5MP
बैटरी 5,160mAh
चार्जर 18 वॉट

POCO C75 5G क्यों खरीदें

POCO C75 5G क्यों न खरीदें

Xiaomi Redmi A4

शाओमी के पास भी एक सस्ता 5G फोन है। कंपनी ने Xiaomi Redmi A4 को पिछले साल पेश किया था और यह भी एक अच्छा ऑप्शन हैै। Redmi A4 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4एस जेन 2 चिपसेट पर काम करता है और इसमें आपको 2GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल जाता है। फोन में 4GB की रैम मैमोरी के सााि 64GB और 128GB के दो स्टोरेज कॉम्बिनेशन है। वहीं स्टोरेज के लिए यह UFS2.2 तकनीक को सपोर्ट करता है। रही बात 5G की तो इसमें FDD N1 / N3 / N5 / N8 / N28 और TDD N40 / N78 बैंड का सपोर्ट मिल जाता है।

फोन में 6.88-इंच की एचडी+ डिस्प्ले है जो वॉटरड्रॉप नॉच कट आउट के साथ आता है। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए Redmi A4 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ AI सेकेंडरी कैमरा है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। रही बात बैटरी की तो 5,160mAh बैटरी के साथ 33 वॉट का चार्जर दिया गया है।

Redmi A4 5G के स्पेसिफिकेशन

5G बैंड सपोर्ट FDD N1 / N3 / N5 / N8 / N28
TDD N40 / N78
प्रोसेसर  Snapdragon 4s Gen 2
डिस्प्ले 6.88 इंच 120Hz Screen
रैम 4GB
स्टोरेज 64GB/128GB
मेन कैमरा 50MP + एआई
फ्रंट कैमरा 5MP
बैटरी 5,160mAh
चार्जर 13 वॉट

Redmi A4 5G क्यों खरीदें

Redmi A4 5G क्यों न खरीदें

Itel Color Pro 5G

Itel Color Pro 5G भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। लॉन्च के दौरान यह थोड़ा महंगा था लेकिन फिलहाल 9 हजार रुपये से कम के बजट में उपलब्ध हो चुका है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर पर चलता है। यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो 2.4GHz क्लॉक स्पीड सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसे 6GB और 4GB के रैम वेरिएंट में पेश किया है और इसमें आपको 128GB तक का स्टोरेज मिल जाता है।  यह फोन 5G के लिए FDD N1 / N3 / N5 / N8 / N28 और TDD N77 / N78 नेटवर्क बैंड को सपोर्ट करता है।

Itel Color Pro 5G में 6.6 इंच की एचडी+ IPS LCD स्क्रीन है और इसमें आपको 90Hz तक का स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिल जाता है। फोटोग्राफी के लिए 50 MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 एमपी का कैमरा उपलब्ध है। यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

Itel Color Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

5G बैंड सपोर्ट FDD N1 / N3 / N5 / N8 / N28
TDD N77 / N78
प्रोसेसर  MediaTek Dimensity 6080
डिस्प्ले 6.6 इंच 90Hz Screen
रैम 4GB/6GB
स्टोरेज 128GB
मेन कैमरा 50MP + एआई
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5,000mAh
चार्जर 18 वॉट

 

Itel Color Pro 5G क्यों खरीदें

Itel Color Pro 5G क्यों न खरीदें

Itel P55 5G

सबसे सस्ते 5जी फोन की बात करें तो इसमें Itel ब्रांड का एक और मॉडल शामिल होता है। कंपनी ने Itel P55 5G को उतारा है और यह फोन फिलहाल 8,000 रुपये से कम के प्राइस में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन में 6.6 इंच एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले है और यह 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। वहीं फोन में 50 MP का डुअल कैमरा दिया गया है। हालांकि दूसरा सेंसर एआई कैमरा है। फ्रंट में में 8 MP कैमरा उपलब्ध है जो 2के वीडियो रिकॉर्ड 30fps पर करने में सक्षम है।

यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 2.4GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही आपको 4जीबी और 6GB की रैम मैमोरी और 64GB व 128GB की इंटरनल मैमोरी मिल जाती है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5000 mAh की बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध है।

Itel P55 5G के स्पेसिफिकेशन

5G बैंड सपोर्ट FDD N1 / N3 / N5 / N8 / N28
TDD N77 / N78
प्रोसेसर  MediaTek Dimensity 6080
डिस्प्ले 6.6 इंच 90Hz Screen
रैम 4GB/6GB
स्टोरेज 64GB/128GB
मेन कैमरा 50MP + एआई
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5,000mAh
चार्जर 18 वॉट

Itel P55 5G क्यों खरीदें

Itel P55 5G क्यों न खरीदें

Lava Yuva 5G

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा के पास भी एक सस्ता 5जी फोन है जो आपकी डेली जरूरतों के हिसाब से सही है। बाकी 5G फोन जहां क्वालकॉम और मीडियाटेक के प्रोसेसर पर बेस्ड थे, वहीं Lava Yuva 5G, Unisoc T750 चिपसेट पर काम करता है। इसमें आपको 2 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा। वहीं फोन में 4GB की रैम मैमोरी है। इसके साथ ही फोन में आपको 64GB और 128GB के दो स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 5G के लिए FDD N1 / N3 / N5 / N8 / N28 और TDD N40 / N77 / N78 बैंड का सपोर्ट दिया गया है।

डिस्प्ले की ओर रुख करें तो इसमें 6.52 इंच की स्क्रीन एफएचडी+ IPS LCD स्क्रीन है जो 90Hz तक की स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50 MP का है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2 MP का दिया गया है। फ्रंट में 8 MP कैमरा मौजूद है जो स्क्रीन फ्लैश के साथ काम करता है।

पावर बैकअप की बात करें तो कंपनी ने इसे 5000mAh की बैटरी के साथ पेश किया है और यह 18 वॉट की चार्जिंग के साथ आता है।

Lava Yuva 5G के स्पेसिफिकेशन

5G बैंड सपोर्ट FDD N1 / N3 / N5 / N8 / N28
TDD N40 / N77 / N78
प्रोसेसर  Unisoc T750
डिस्प्ले 6.52 इंच 90Hz Screen
रैम 4GB
स्टोरेज 64GB/128GB
मेन कैमरा 50MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5,000mAh
चार्जर 18 वॉट

Lava Yuva 5G क्यों खरीदें

Lava Yuva 5G क्यों न खरीदें