40000 रुपये से कम में आने वाले Samsung 5G फोन, देखें प्राइस लिस्ट

अगर आप 40,000 रुपये से कम बजट में भरोसेमंद और प्रीमियम 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Samsung के पास आपके लिए कई बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। खासतौर पर उन यूजर्स के लिए जो स्टाइलिश डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और लंबे समय तक चलने वाला सॉफ्टवेयर सपोर्ट चाहते हैं, सैमसंग के मिड-रेंज 5G फोन्स एक शानदार पैकेज लेकर आते हैं। 30,000 से 40,000 रुपये की कीमत में मिलने वाले सैमसंग स्मार्टफोन न सिर्फ ब्रांड की क्वालिटी का भरोसा देते हैं, बल्कि शानदार डिस्प्ले, कैमरा क्वालिटी और बैटरी बैकअप जैसी खूबियों से भी लैस हैं। अगर आप एक ऐसा 5G फोन चाहते हैं, जो किफायती भी हो और सालों तक बिना परेशानी के चले, तो Samsung के ये मिड-रेंज स्मार्टफोन आपकी उम्मीदों पर खरे उतर सकते हैं। इस आर्टिकल में जानते हैं 30,000 से 40,000 रुपये के बीच आने वाले Samsung 5G फोन्स के फीचर्स और उनकी कीमत के बारे में विस्तार से।
Samsung 5G मोबाइल प्राइस लिस्ट (2025)
| सैमसंग फोन | प्राइस |
| Samsung Galaxy S24 FE | 35,999 रुपये (8GB+128GB) |
| Samsung Galaxy A56 5G | 33,999 रुपये (12GB+256GB) |
| Samsung Galaxy A36 5G | 36,999 रुपये (12GB+256GB) |
| Samsung Galaxy S23 FE | 34,999 रुपये (8GB+128GB) |
| Samsung Galaxy A55 5G | 33,999 रुपये (12GB+256GB) |
* अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कीमत भिन्न हो सकती है।
Samsung Galaxy S24 FE
Samsung Galaxy S24 FE बढ़िया मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जो किफायती दाम में प्रीमियम अनुभव देता है। यह फोन तेज परफॉर्मेंस, वाइब्रेंट डिस्प्ले और Galaxy AI फीचर्स के साथ लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट के लिए जाना जाता है। हालांकि इसकी चार्जिंग स्पीड और कम रोशनी में कैमरा परफॉर्मेंस कुछ यूजर्स की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता है।
स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.7 इंच डायनामिक AMOLED 2x, 1080×2340 पिक्सल (FHD+), 120Hz रिफ्रेश रेट, Gorilla Glass Victus+
- सॉफ्टवेयर: Android v14, One UI 6.1
- प्रोसेसर: Samsung Exynos 2400e, डेका-कोर (3.1 GHz सिंगल कोर + 2.9 GHz डुअल कोर + 2.6 GHz ट्राई कोर + 1.95 GHz क्वाड कोर)
- रैम/स्टोरेज: 8GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज (नॉन-एक्सपैंडेबल)
- रियर कैमरा: 50MP वाइड + 12MP अल्ट्रा-वाइड + 8MP टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल जूम), 8K @30fps
- फ्रंट कैमरा: 10MP वाइड, 4K @60fps
- बैटरी: 4700mAh, 25W फास्ट चार्जिंग, USB Type-C
- अन्य: 5G, डुअल सिम (नैनो + eSIM), डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट
क्यों खरीदें
- आकर्षक मिनिमलिस्ट डिजाइन
- शानदार डिस्प्ले
- तेज और संतुलित परफॉर्मेंस
- Galaxy AI और लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट
क्यों न खरीदें
- चार्जर शामिल नहीं
- कम रोशनी में कैमरा औसत
Samsung Galaxy A56 5G
Samsung Galaxy A56 5G भी 40,000 रुपये से कम की रेंज में आने वाला शानदार फोन है। इसका स्टाइलिश डिजाइन, अच्छा कैमरा सिस्टम और लंबे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल और फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन बनाते हैं। हालांकि गेमिंग के शौकीनों के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प नहीं है।
स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.7 इंच सुपर AMOLED, 1080×2340 पिक्सल (FHD+), 120Hz रिफ्रेश रेट, Gorilla Glass
- सॉफ्टवेयर: Android v15, One UI 7
- प्रोसेसर: Samsung Exynos 1580, ऑक्टा-कोर (2.9 GHz सिंगल कोर + 2.6 GHz ट्राई कोर + 1.9 GHz क्वाड कोर)
- रैम/स्टोरेज: 8GB/12GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज (नॉन-एक्सपैंडेबल)
- रियर कैमरा: 50MP वाइड (10x डिजिटल जूम) + 12MP अल्ट्रा-वाइड + 5MP मैक्रो, 4K @30fps
- फ्रंट कैमरा: 12MP वाइड, 4K @30fps
- बैटरी: 5000mAh, 45W सुपर फास्ट चार्जिंग, USB Type-C
- अन्य: 5G, डुअल सिम (नैनो), डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट
क्यों खरीदें
- मजबूत और स्टाइलिश डिजाइन
- अच्छा कैमरा सेटअप
- AI टूल्स के साथ बेहतर फोटोग्राफी
- लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट
क्यों न खरीदें
- थर्मल एफिशिएंसी बेहतर हो सकती थी
- गेमिंग के लिए आदर्श नहीं
Samsung Galaxy A36 5G
Samsung Galaxy A36 5G वैल्यू-फॉर-मनी स्मार्टफोन है, जो शानदार डिजाइन, स्मूथ सॉफ्टवेयर और अच्छे कैमरे के साथ आता है। यह मल्टीमीडिया और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए शानदार है, लेकिन गेमिंग में यह थोड़ा कमजोर पड़ सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.7 इंच सुपर AMOLED, 1080×2340 पिक्सल (FHD+), 120Hz रिफ्रेश रेट, Gorilla Glass
- सॉफ्टवेयर: Android v15, One UI 7
- प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3, ऑक्टा-कोर (2.4 GHz क्वाड कोर + 1.8 GHz क्वाड कोर)
- रैम/स्टोरेज: 8GB/12GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज (नॉन-एक्सपैंडेबल)
- रियर कैमरा: 50MP वाइड (10x डिजिटल जूम) + 8MP अल्ट्रा-वाइड + 5MP मैक्रो, 4K @30fps
- फ्रंट कैमरा: 12MP वाइड, 4K @30fps
- बैटरी: 5000mAh, 45W सुपर फास्ट चार्जिंग, USB Type-C
- अन्य: 5G, डुअल सिम (नैनो), डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट
क्यों खरीदें
- शानदार मल्टीमीडिया अनुभव
- स्मूथ और भरोसेमंद One UI 7
- अच्छा कैमरा सेटअप
- 6 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट
क्यों न खरीदें
- स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प नहीं
- परफॉर्मेंस में सुधार की गुंजाइश
Samsung Galaxy S23 FE
Samsung Galaxy S23 FE आकर्षक स्मार्टफोन है, जो शानदार वैल्यू देता है। यह मजबूत डिजाइन, अच्छे कैमरे और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के साथ आता है। यह फोन अब 40000 रुपये से कम की रेंज में उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.4 इंच डायनामिक AMOLED 2x, 1080×2340 पिक्सल (FHD+), 120Hz रिफ्रेश रेट, Gorilla Glass 5
- सॉफ्टवेयर: Android v13, One UI 5.1
- प्रोसेसर: Samsung Exynos 2200, ऑक्टा-कोर (2.8 GHz सिंगल कोर + 2.5 GHz ट्राई कोर + 1.8 GHz क्वाड कोर)
- रैम/स्टोरेज: 8GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज (नॉन-एक्सपैंडेबल)
- रियर कैमरा: 50MP वाइड + 12MP अल्ट्रा-वाइड + 8MP टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल जूम), 8K @24fps
- फ्रंट कैमरा: 10MP वाइड, 4K @30fps
- बैटरी: 4500mAh, 25W फास्ट चार्जिंग, USB Type-C
- अन्य: 5G, डुअल सिम (नैनो + eSIM), डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट
क्यों खरीदें
- मजबूत और प्रीमियम डिजाइन
- शानदार डिस्प्ले
- भरोसेमंद परफॉर्मेंस
- अच्छा कैमरा सेटअप
क्यों न खरीदें
- बॉक्स में चार्जर नहीं
- धीमी चार्जिंग स्पीड
- कीमत थोड़ी ज्यादा
Samsung Galaxy A55 5G
Samsung Galaxy A55 5G उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो सैमसंग का प्रीमियम लुक और फील किफायती दाम में चाहते हैं। यह फोन शानदार परफॉर्मेंस, अच्छे कैमरे और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है, जो इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए आदर्श बनाता है।
स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.6 इंच सुपर AMOLED, 1080×2340 पिक्सल (FHD+), 120Hz रिफ्रेश रेट, Gorilla Glass
- सॉफ्टवेयर: Android v14, One UI 6.1
- प्रोसेसर: Samsung Exynos 1480, ऑक्टा-कोर (2.75 GHz क्वाड कोर + 2 GHz क्वाड कोर)
- रैम/स्टोरेज: 8GB/12GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज (1TB तक एक्सपैंडेबल)
- रियर कैमरा: 50MP वाइड (10x डिजिटल जूम) + 12MP अल्ट्रा-वाइड + 5MP मैक्रो, 4K @30fps
- फ्रंट कैमरा: 32MP वाइड, 4K @30fps
- बैटरी: 5000mAh, 25W फास्ट चार्जिंग, USB Type-C
- अन्य: 5G, डुअल सिम (नैनो, हाइब्रिड), डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट
क्यों खरीदें
- प्रीमियम और मजबूत डिजाइन
- शानदार डिस्प्ले
- अच्छा कैमरा सेटअप
- लंबी बैटरी लाइफ
क्यों न खरीदें
- बॉक्स में चार्जर नहीं
- थोड़े मोटे बेजल्स
- धीमी चार्जिंग स्पीड