दो नए Samsung 5G Phone आ रहे हैं भारत, Galaxy M16 और M06 इंडिया लॉन्च कंफर्म

Join Us icon

Samsung इस बार नंबर वन की पोजीशन पर बने रहना का कोई भी मौका चूकना नहीं चाहता है। साल 2025 की शुरुआत से ही यह अग्रेसिव नज़र आ रहा है। जनवरी में Galaxy S25 series और फरवरी में Galaxy A series के बाद अब मार्च में Galaxy M series के साथ तहलका मचाने की तैयारी में है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि अलगे महीने दो नए सैमसंग 5जी मोबाइल फोन Galaxy M16 और Galaxy M06 इंडिया में लॉन्च होंगे।

Galaxy M16 और Galaxy M06 इंडिया लॉन्च डिटेल

सैमसंग गैलेक्सी एम16 5जी फोन तथा गैलेक्सी एम06 5जी मोबाइल भारत में लॉन्च होने वाले हैं। ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर इन दोनों मोबाइल्स की माइक्रो साइट लाइव कर दी गई है जिसमें फोंस का नाम और टीज़र ईमेज सामने आ गई है। फिलहाल कंपनी की ओर से Samsung Galaxy M16 और M06 इंडिया लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में इन्हें बाजार में उतार दिया जाएगा।

Samsung Galaxy M16 5G स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)

सैमसंग गैलेक्सी एम16 5जी फोन को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसे Exynos 1330 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को तीन वेरिंएट्स में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है जिसके बेस मॉडल में 6GB RAM + 128GB Storage तथा टॉप वेरिंएट में 8GB RAM + 256GB Storage मिल सकती है। इस फोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये के करीब रखी जा सकती है।

Samsung Galaxy M16 5G फोन को 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर ​दिया जाएगा। वहीं फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस सैमसंग 5जी फोन को 25वॉट फास्ट चार्जिंग तथा 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy A06

Samsung Galaxy M06 5G स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)

गैलेक्सी एम06 एक लो बजट 5जी फोन होगा जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इंडियन मार्केट में इसे 4GB और 6GB RAM पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है तथा इस सैमसंग स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।

Galaxy M06 5G फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया जा सकता है। वहीं इसके फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए इस सस्ते सैमसंग 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। यह मोबाइल 6.7-इंच की एचडी+ ​स्क्रीन पर लॉन्च हो सकता है।

Samsung Galaxy M16 5G Price
Rs. 12,338
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here