10 हजार से कम का Samsung 5G Phone होने वाला है इंडिया में लॉन्च, कम रेट में मिलेंगे बढ़िया फीचर्स

Join Us icon

कुछ ही दिनों पहले खबर सामने आई थी कि सैमसंग इंडिया में अपनी गैलेक्सी एफ सीरीज का विस्तार करने जा रही है जिसके तहत Samsung Galaxy F06 5G फोन भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं अब कंपनी की ओर से फोन की फोटो के साथ ही गैलेक्सी एफ06 5जी फोन की कीमत की जानकारी भी दे दी गई है। सैमसंग ने बता दिया गया है कि यह 10 हजार से सस्ता 5जी फोन होगा।

Samsung Galaxy F06 5G प्राइस इन इंडिया

सैमसंग गैलेकसी एफ06 5जी फोन की कीमत की जानकारी शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिये सामने आई है जिसके टेक वेबसाइट फोनएरिना ने स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट में फ्लिपकार्ट की एक टीज़र ईमेज शेयर की गई है जिसमें Galaxy F06 का प्राइस 9,xxx रुपये लिखा गया है।

यह फोटो दर्शाती है कि नए सैमसंग गैलेक्सी एफ06 का रेट 10 हजार रुपये से कम ही रहेगा तथा इस 5जी फोन को इंडिया में 9,999 रुपये या फिर 9,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। हालांकि इस बात के भी पूरे आसार है कि यह फोन का सेलिंग प्राइस भी हो सकता है जो डिस्काउंट्स व ऑफर्स के बाद पड़ेगा। बहरहाल कंफर्म डिटेल के लिए अभी फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा।

Samsung Galaxy F06 5G का डिजाइन

सामने आई फोटो में सैमसंग गैलेक्सी एफ06 5जी फोन का बैक पैनल दिखाया गया है जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप नज़र आ रहा है। यहां दो कैमरा सेंसर वर्टिकल शेप में लगाए गए हैं जिनके साईड में एलईडी फ्लैश मौजूद है। फोन का रियर पैनल पूरी तरह से सपाट है।

फोन के राईट फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर और​ फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन भी दिखाई दे रहा है। इस फोटो में Galaxy F06 Blue कलर शेड में दिखाया गया है।

Samsung Galaxy F06 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

सैमसंग इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा सकती है जिसके साथ मोबाइल में 8GB RAM दिए जाने की उम्मीद है। वहीं इस सस्ते सैमसंग स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 ओएस आधारित One UI 6 के साथ मार्केट में लाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000mAh बैटरी दी जा सकती है

लीक के अनुसार गैलेक्सी एफ06 5जी फोन में 6.7 इंच की FHD+ sAMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा तथा 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेसर दिया जा सकता है। इस सैमसंग फोन में IP64 रेटिंग दी जा सकती है तथा बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ NFC का सपोर्ट भी मिल सकता है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलने की उम्मीद है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here