सैमसंग लाने वाला है 64-मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन, शाओमी को मिलेगी टक्कर

Join Us icon

आज के समय में स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखते हुए कंपनियां ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर फीचर फोन में प्रदान करने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा जो फीचर ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है वह है फोन का कैमरा। कैमरे के मामले में अभी तक सोनी के 48-मेगापिक्सल आईएमएक्स586 सेंसर को सबसे दमदार माना जा रहा था। लेकिन, अब इसे टक्कर देने के लिए सैमसंग आगे आ गया है।

सैमसंग ने स्मार्टफोन्स के लिए 64-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर पेश किया है। यह सेंसर नॉर्मल कंडीशन में 64-मेगापिक्सल और कम रोशनी में 16-मेगापिक्सल की तस्वीर क्लिक करेगा। बेहतरीन फोटोग्रफी के लिए सैमसंग का 64MP ISOCELL Bright GW1 सेंसर रेमोजेक ऐल्गोरिदम और पिक्सल मर्जिंग टेट्रासेल टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 100dB तक का रियलटाइम HDR सपोर्ट पेश किया है। इसे भी पढ़ें: सैमसंग का धमाका : Galaxy A20, Galaxy A30 और Galaxy M20 पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट, यहां है पूरी डिटेल

हालांकि, सैमसंग ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कंपनी इस सेंसर को किस डिवाइस में पेश करेगी। लेकिन, सामने आई कुछ रिपोर्ट्स को देखकर लग रहा है कि इस सेंसर को गैलेक्सी एस सीरीज और गैलेक्सी नोट सीरीज के अगले डिवाइस में दिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: सैमसंग ला रहा है कागज की तरह मुड़ने वाला फोन, घड़ी बनकर बंधेगा कलाई पर

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक सेंसर बिजनस के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट यॉन्गिन पार्क ने कहा, ‘पिछले कुछ सालों में मोबाइल फोन कैमरा रिकॉर्डिंग और खास पलों को शेयर और कैप्चर करने का मुख्य जरिया बना है। यह नई टेक्नोलॉजी यूजर्स को बेहतरीन स्मार्टफोन्स की फोटोग्राफी का अहसास देगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here