
साउथ कोरिया की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग 1 अक्टूबर को भारत में अपना फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड लॉन्च करने वाली है। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy Note 10 का का सस्ता वेरिएंट भी ला सकती है। याद दिला दें कि कंपनी ने इस साल गैलेक्सी नोट 10 के दो वेरियंट लॉन्च किए थे।
वहीं, अब Sammobile की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी गैलेक्सी नोट 10 के सस्ते वेरिएंट को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार मुताबिक SM-N770F मॉडल नंबर के साथ इस फोन को स्पॉट किया गया है। इसे भी पढ़ें: Exclusive : Samsung ला रही है बेहद सस्ता फोन Galaxy A5, Xiaomi Redmi 8A की बढ़ेगी मुश्किल
इसके अलावा बताया जा रहा है कि साल 2014 में गैलेक्सी नोट 3 Neo का मॉडल नंबर SM-N750 था और सैमसंग के नए मॉडल का नंबर SM-N770F है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि यह फोन नोट 3 निओ का भी अपग्रेडेड वेरिएंट हो सकता है। इसे भी पढ़ें: 6GB रैम और स्नैपड्रैगन 675 SoC के साथ आएगा Samsung Galaxy A70s, स्पेसिफिकेशन्स हुईं लीक
गौरतलब है कि Samsung ने कुछ समय पहले ही साउथ कोरिया में अपने मुड़ने वाला स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड साउथ कोरिया में लॉन्च किया था। यह फोन भारत में 1 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। बताया जा रहा है कि भारत में इस फोन की कीमत 1.5 लाख से 1.75 लाख रुपये तक हो सकती है।
इस फोन को लेकर भी कहा जा रहा है कि कंपनी अपने फोल्डिंग फोन कॉन्सेप्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए इस हैंडसेट का भी सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।


















