
Samsung ने कुछ समय पहले ही इंटरनेशनल टेक मार्केट में अपनी ‘ए’ सीरीज़ के तहत गैलेक्सी ए22 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह मोबाइल फोन Samsung Galaxy A22 4G और Samsung Galaxy A22 5G दो मॉडल्स में आया था। कंपनी बीते दिनों इनमें से एक मॉडल गैलेक्सी ए22 4जी को भारतीय बाजार में उतार चुकी है वहीं आज इंडिया में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए कंपनी ने गैलेक्सी ए22 5जी फोन को भी भारत में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A22 5G फोन इंडिया में सैमसंग का Cheapest 5G Phone बनकर आया है।
Samsung Galaxy A22 5G फोन का प्राइस
सैमसंग ने अपने इस 5जी फोन को इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की ही मैमोरी दी गई है। Samsung Galaxy A22 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट को इंडिया में 19,999 रुपये तथा 8GB + 128GB वेरिएंट को 21,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस फोन को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा तथा कंपनी एचडीएफसी कार्ड यूजर्स को 1,500 रुपये का कैशबैक भी प्रदान कर रही है।
Samsung Galaxy A22 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग ने अपने नए 5जी फोन गैलेक्सी ए22 को 1080 x 2408 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया है। यह स्क्रीन टीएफटी पैनल पर बनी है जिसे कंपनी ने इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले का नाम दिया है। 16एम कलर डेफ्थ के साथ ही फोन की डिसप्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। Samsung Galaxy A22 5G फोन एंडरॉयड 11 आधारित वनयूआई कोर 3.1 पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7एनएम तकनीक पर बना MediaTek Dimensity 700 चिपसेट सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए यह नया सैमसंग फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A22 5G फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy A22 5G फोन को कंपनी की ओर डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है जो 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक तकनीक भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए22 5जी फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।




















