
पिछले कुछ महीनों में सैमसंग के फोल्डेबल फोन की जानकारी लीक हुई थी। वहीं खबर यह भी थी कि वर्ष 2017 में इसे लॉन्च किया जा सकता है। इस इस फोन के बारे में कुछ नई जानकारियां आई हैं। खबर के अनुसार सैमसंग के फ़ोल्डेबल को सैमसंग गैलेक्सी एक्स का नाम दिया गया है।
नोट 7 बैन से नहीं हताश हुआ सैमसंग, गैलेक्सी नोट 8 की तैयारी में अभी से जुटा
सैम मोबाईल ब्लॉग के अनुसार फ़ोल्डेबल फोन गैलेक्सी एक्स को कपंनी साल 2017 के तीसरे या चौथे क्वॉटर में लॉन्च कर सकती है। वहीं ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी गई है कि जरिये इस बात की जानकारी भी दी गई है कि यह फोन 4के डिसप्ले से लैस होगा।
गौरतलब है कि अप्रैल में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी जिसके बाद यह पता लगा था कि सैमसंग प्रोजेक्ट वैली के नाम से फ़ोल्डेबल फोन के निर्माण कार्य में लगी हुई है। इस रिपोर्ट के बाद से ही फोन के डिजाईन साईज़ और आकार को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। परंतु अब सैमसंग के इस नए प्रोजेक्ट का खाका सामने आ जाने से फोन के डिजाईन की ज़्यादातर जानकारियां साफ हो रही है।
व्हाट्सऐप के हैक, अफवाह और स्कैम जिससे सतर्क रहना है जरूरी
सैमसंग गैलेक्सी एक्स काफी हद तक कंपनी के पुराने फ्लिप फोन जैसा प्रतीत होता है लेकिन अपनी फ़ोल्डेबल स्क्रीन के कारण यह काफी हद तक यह माइक्रोसॉफ्ट के सर्फेस बुक लैपटॉप जैसा भी नज़र आ रहा है। गैलेक्सी एक्स के नीचले पैनल पर दायीं तरफ बैक की, बायीं तरफ मैन्यू की और बीच में होम की नज़र आ रही है तथा इसका स्क्रीन अनुपात 21:9 होने की उम्मीद है।



















