
अपनी तकनीक व स्मार्ट डिवाईस के लिए विश्व भर में मशहूर कोरियन कंपनी सैमसंग ने स्मार्टफोन की दुनिया में हमेशा ही नई व रोचक तकनीक दी है। टच स्क्रीन, कर्व्ड ऐज डिसप्ले व बड़े टैबलेट के बाद अब सैमसंग अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को बाजार में लाने की तैयारी में है। जानकारी अनुसार कंपनी साल की दूसरी तिमाही से अपने नए प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू कर देगी तथा हो सकता है कि यह फोन बर्लिन में आईएफए 2017 के मंच के प्रस्तुत किया जाए।
नोकिया 8 के साथ नोकिया 7 की है तैयारी, मैटल डिजाइन में होगा उपलब्ध
ईटी न्यूज के अनुसार सैमसंग अप्रैल से अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन पर कार्य शुरू करेगी तथा इसकी शुरूआत कंपनी अपने इस नए प्रोजेक्ट के प्रोटोटाइप से करेगी। गौरतलब है कि सैमसंग अब तक कर्व्ड, बेंट, फोल्डेबल और रोलेबल टाईप की स्क्रीन को पेश कर चुकी है लेकिन इस बार फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ सैमसंग कुछ खास लाना चाहती है।
ईटी की रिपोर्ट मुताबिक सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन के निर्माण में हाई क्लास मेटेरियल का उपयोग करेगी तथा यह आगामी डिवाईस कंपनी का एक अल्ट्रा प्रीमियम श्रेणी का स्मार्टफोन होगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग इस स्मार्टफोन की एक बड़ी खेप के साथ मार्केट में कदम रखेगी।
6जीबी रैम और डुअल कैमरे के साथ लॉन्च होगा लेईको ले एक्स 850
इस फोन को लेकर पहले सामने आई जानकारी के मुताबिक यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 4के डिसप्ले से लैस होगा तथा इसका स्क्रीन अनुपात 21:9 तक का हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष 1 सितबंर से आयोजित होने वाले आईएफए 2017 में कंपनी इस डिवाईस से पर्दा उठा सकती है।



















