अगले हफ्ते इंडिया में आ रहे हैं तीन नए Samsung Galaxy A-सीरीज स्मार्टफोन, ब्रांड ने किया कंफर्म

Join Us icon
Highlights

  • Galaxy A-सीरीज में तीन मॉडल्स शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है।
  • इनमें से दो फोन Galaxy A35 और Galaxy A55 के सक्सेसर होंगे।
  • आगामी Galaxy A-सीरीज के फोन 6 साल के OS अपडेट्स के लिए एलिजिबल होने की जानकारी दी गई है।

Samsung भारत में कल Galaxy M16 और M06 5G स्मार्टफोंस लॉन्च करेगा। जबकि हाल ही में ब्रांड ने देश में Galaxy A-सीरीज की लॉन्चिंग को भी टीज किया था। वहीं, अब कंपनी ने पुष्टि की है कि अगले हफ्ते भारत में Galaxy A-लाइनअप के तीन नए फोन डेब्यू करने वाले हैं। ये फोन पिछले साल के Galaxy A35 और A55 के सक्सेसर होंगे। पिछले हफ्ते भारत में Galaxy A06 5G भी लॉन्च किया था।

अगले हफ्ते भारत में आ रहे हैं सैमसंग गैलेक्सी ए-सीरीज फोंस

  • Samsung ने भारत में तीन नए Galaxy A-सीरीज स्मार्टफोंस के लॉन्च की घोषणा की है। हालांकि, लॉन्च की सटीक डेट अभी सामने नहीं आई है।
  • इनमें से दो फोन संभवतः Galaxy A36 और Galaxy A56 होंगे, क्योंकि पुष्टि हो चुकी है कि ये Galaxy A35 और Galaxy A55 के सक्सेसर होंगे।
  • आगामी स्मार्टफोंस में नया डिजाइन, बेहतर मजबूती और उन्नत सुरक्षा फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है।
  • तीसरे Galaxy A-सीरीज फोन का नाम Samsung ने आधिकारिक रूप से नहीं बताया है, लेकिन अनुमान है कि यह Galaxy A26 हो सकता है।
  • Samsung द्वारा शेयर किए गए टीजर वीडियो से संकेत मिलता है कि ये तीनों स्मार्टफोंस 6 साल के OS अपडेट्स के साथ आएंगे।
  • याद दिला दें कि इनके पूर्व मॉडल्स को 4 साल के अपडेट्स के साथ लॉन्च किया गया था।
  • पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ Galaxy A16 5G पहला A-सीरीज डिवाइस था जिसे 6 साल के सॉफ्टवेयर सपोर्ट के लिए योग्य घोषित किया गया था।

आगामी गैलेक्सी ए-सीरीज के बारे में अब तक हम क्या जानते हैं?

गैलेक्सी ए26, ए36 और ए56 के बारे में जानकारी पहले ही लीक हो चुकी है।

  • तीनों फोन में बैक पैनल पर पिल-शेप्ड कैमरा आइलैंड होने की उम्मीद है, जबकि साइड फ्रेम पर की आइलैंड बरकरार रहेगा।
  • Galaxy A26, A36 और A56 के बारे में अफवाह है कि ये क्रमशः Exynos 1280, Exynos 1580 और स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं।
  • गैलेक्सी A-सीरीज के तीनों फोन में 50MP के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरे होने की उम्मीद है।
  • गैलेक्सी ए26 में कथित तौर पर 25W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4,565mAh की बैटरी दी जा सकती है। इस बीच, A56 और A36 में 45W की तेज चार्जिंग हो सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी ए25, ए35 और ए55 को क्रमशः 26,999 रुपये, 30,999 रुपये और 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here