अगले हफ्ते इंडिया में आ रहे हैं तीन नए Samsung Galaxy A-सीरीज स्मार्टफोन, ब्रांड ने किया कंफर्म

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/02/samsung-galaxy-a-series-phones-india-launch-next-week-confirmed.jpg
Highlights

Samsung भारत में कल Galaxy M16 और M06 5G स्मार्टफोंस लॉन्च करेगा। जबकि हाल ही में ब्रांड ने देश में Galaxy A-सीरीज की लॉन्चिंग को भी टीज किया था। वहीं, अब कंपनी ने पुष्टि की है कि अगले हफ्ते भारत में Galaxy A-लाइनअप के तीन नए फोन डेब्यू करने वाले हैं। ये फोन पिछले साल के Galaxy A35 और A55 के सक्सेसर होंगे। पिछले हफ्ते भारत में Galaxy A06 5G भी लॉन्च किया था।

अगले हफ्ते भारत में आ रहे हैं सैमसंग गैलेक्सी ए-सीरीज फोंस

आगामी गैलेक्सी ए-सीरीज के बारे में अब तक हम क्या जानते हैं?

गैलेक्सी ए26, ए36 और ए56 के बारे में जानकारी पहले ही लीक हो चुकी है।

सैमसंग गैलेक्सी ए25, ए35 और ए55 को क्रमशः 26,999 रुपये, 30,999 रुपये और 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।