
सैमसंग लगातार भारतीय बाजार में अपनी नंबर वन की कुर्सी पाने की जुगत में लगा हुआ है। कंपनी हर बजट में स्मार्टफोन ला रही है और कम कीमत पर बेहतर स्पेसिफिकेशन्स देने की कोशिश कर रही है। पिछले कुछ महीनों में Samsung के ये प्रयास सफल भी साबित हुए हैं और कंपनी की फैन फॉलोइंग और यूजर्स के गिनती में भी ईजाफा हुआ है। कम कीमत खर्च कर लो बजट स्मार्टफोन पसंद करने वाले उपभोक्ताओं के लिए सैमसंग दो और सस्ते स्मार्टफोंस का निर्माण कर रही है जिन्हें Samsung Galaxy A02 और Samsung Galaxy M02 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy A02 और Galaxy M02 को लेकर पिछले दिनों भी लीक्स सामने आए थे, जिनमें इन दोनों फोंस के नाम के साथ ही इनकी कुछ स्पेसिफिकेशन्स की भी डिटेल्स मिली थी। सैमसंग ने हालांकि अभी तक साफ नहीं किया है कि गैलेक्सी ए01 और एम02 कब तक बाजार में उतारे जाएंगे, लेकिन एक ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि सैमसंग के ये दोनों आगामी डिवाईस सर्टिफिकेशन्स साइट ब्लूटूथ एसआईजी पर लिस्ट हो गए हैं।
ब्लूटूथ एसआईजी का यह सर्टिफिकेशन्स दो दिन पहले यानि 10 अक्टूबर का है। यहां एक ही सर्टिफिकेशन में दोनों फोंस को शामिल किया गया है। इनमें SM-A025F मॉडल नंबर जहां Samsung Galaxy A02 का माना जा रहा है वहीं SM-M025F को Samsung Galaxy M02 का मॉडल नंबर बताया जा रहा है। इस लिस्टिंग में दोनों ही फोन की किसी स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र तो नहीं किया गया है लेकिन सर्टिफिकेशन्स के बाद उम्मीद है कि सैमसंग अब जल्द ही इन मोबाइल फोंस को बाजार में उतार देगी। यह भी पढ़ें : सैमसंग का दिवाली तोहफा, पहले से भी सस्ता किया 6,000एमएएच बैटरी वाला Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन
यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A02 स्मार्टफोन पिछले दिनों चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी देखा गया था। इस लिस्टिंग में खुलासा हुआ था कि गैलेक्सी ए02 को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा जो वनयूआई के साथ काम करेगा। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिए जाने का खुलासा हुआ था। गीकबेंच के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए02 को 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा और ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 506 जीपीयू सपोर्ट करेगा।

लीक के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए02 में 5.7 इंच की एचडी+ डिसप्ले देखने को मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के डेफ्थ सेंसर मौजूद हो सकता है। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy A02 में 3,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।



















