Samsung Galaxy A03s गूगल पर हुआ लिस्ट, देखें Xiaomi – Realme को टक्कर देने वाले इस सस्ते फोन की खूबी

Samsung की गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ का आगामी स्मार्टफोन गैलेक्सी ए03एस लगातार टेक जगत की चर्चाओं में छाया हुआ है। 91मोबाइल्स काफी पहले ही इस स्मार्टफोन की रेंडर ईमेज शेयर कर चुका है जिससे Samsung Galaxy A03s की लुक और डिजाईन का पता चल चुका हैं। बीते दिनों जहां एक लीक में इस फोन का इंटरनेशनल प्राइस सामने आया था वहीं अब कई अहम स्पेसिफिकेशन्स को समेटते हुए यह नया सैमसंग फोन गूगल प्ले कंसोल पर भी लिस्ट हो गया है।
Samsung Galaxy A03s
गूगल प्ले कंसोल पर सैमसंग गैलेक्सी ए03एस की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स दोनों ही जानकारी दी गई है। कंसोल पर यह फोन SM-A037F मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। डिजाईन की बात करें तो यहां फोन का फ्रंट पैनल दिखाया गया है जो वॉटरड्रॉप नॉच पर बना है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। Samsung Galaxy A03s के उपरी हिस्से पर ‘वी’ शेप वाली नॉच दी गई है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो गूगल प्ले कंसोल पर इस फोन को 720 × 1339 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली डिसप्ले से लैस बताया गया है जो 300PPI पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करेगी। वेबसाइट पर इस फोन को एंडरॉयड 11 ओएस से लैस दिखाया गया है जिसके साथ प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट और 3 जीबी रैम दिए जाने की पुष्टि हुई है। आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ ही ग्राफिक्स के लिए इस फोन में पावरवीआर जीई8320 जीपीयू दिए का खुलासा भी इस लिस्टिंग में हुआ है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन भारत में नए अवतार में हुआ लॉन्च
यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स
लीक्स की बात करें तो Samsung Galaxy A03s स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इस फोन में 6.5-इंच की एचडी डिसप्ले दी जा सकती है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर रन करेगी। फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा करेगा जिसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का ही थर्ड सेंसर होगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। फोन में Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है।
Samsung Galaxy A03s की कीमत
हाल ही खबर सामने आई थी कि सैमसंग गैलेक्सी ए03एस को यूरोप में 150 यूरो की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 13,000 रुपये के करीब है। Samsung Galaxy A03s की यह कीमत 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बताई गई है। बताया गया है कि सैमसंग अपने इस फोन को तीन कलर में लॉन्च करेगी जिनमें Blue, Black और White ऑप्शन शामिल होंगे।