
Samsung को लेकर लंबे समय से खबर आ रही है कि कंपनी अपने नए लो बजट डिवाईस Samsung Galaxy A03s पर काम कर रही है जो जल्द ही मार्केट में लाया जाएगा। इस फोन से जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं। वहीं आज तमाम लीक्स पर विराम लगाते हुए सैमसंग ने गैलेक्सी ए03एस को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। 13MP ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी और MediaTek P35 चिपसेट से लैस Samsung Galaxy A03s स्मार्टफोन 11,499 रुपये की शुरूआती की कीमत पर इंडिया में बिकेगा।
Samsung Galaxy A03s की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी ए03एस को भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 11,499 रुपये है। इसी तरह फोन के बड़े वेरिएंट को 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 12,499 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। Samsung Galaxy A03s आज से ही Black, Blue और White कलर में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। यह भी पढ़ें : Samsung ने लॉन्च किया नया और पावरफुल 5G फोन Galaxy A52s, चीनी ब्रांड्स की बढ़ेगी परेशानी
Samsung Galaxy A03s की स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी ए03एस को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। सैमसंग ने इस स्क्रीन को इनफिनिटी वी डिसप्ले का नाम दिया है जो 16एम कलर डेफ्थ सपोर्ट करती है। Samsung Galaxy A03s का डायमेंशन 164.2 x 75.9 x 9.1एमएम और वज़न 196 ग्राम है।
Samsung Galaxy A03s को एंडरॉयड 11 ओएस आधारित वनयूआई 3.1 पर लॉन्च किया गया है। जिसमें 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो पी35 चिपसेट मौजूद है। इंडियन मार्केट में यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 3GB RAM + 32GB Storage और 4GB RAM + 64GB Storage शामिल है। दोनों वेरिएंट्स में स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy A03s ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगपिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए03एस एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह Samsung Galaxy A03s स्मार्टफोन 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।




















