
Samsung कंपनी भारतीय बाजार में अपने लो बजट सेग्मेंट में विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी ने देश में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए इस बार गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ को चुना है। जानकारी मिली है कि कोरियन कंपनी सैमसंग बेहद जल्द इंडिया में अपना कम कीमत वाला सस्ता स्मार्टफोन Samsung Galaxy A03s लॉन्च करने वाली है और इस फोन का सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाईव कर दिया गया है।
Samsung Galaxy A03s स्मार्टफोन को सपोर्ट पेज कंपनी की आधिकारिक इंडियन वेबसाइट पर लाईव कर दिया गया है। इस सपोर्ट पेज पर गैलेक्सी फोन को SM-A037F/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस सपोर्ट पेज पर फोन की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स नहीं दिखाई गई थी, लेकिन सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर इस पेज का लाईव हो जाना यह साफ करता है कि सैमसंग गैलेक्सी ए03एस स्मार्टफोन अब बेहद जल्द भारतीय बाजार में एंट्री ले लेगा।
Samsung Galaxy A03s का डिजाईन
91मोबाइल्स द्वारा जारी की गई सैमसंग गैलेक्सी ए03एस की एक्सक्लूसिव रेंडर वीडियो के अनुसार यह इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्केनर और चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। वहीं इस फोन का डायमेंशन 166.6 x 75.9 x 9.1mm का दिया जाएगा। फोन के फ्रंट पैनल पर ‘वी’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दी जाएगी वहीं फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ ही 3.5एमएम जैक दिए जाने की बात का खुलासा भी वीडियो में हो गया है।
Samsung Galaxy A03s की स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक सैमसंग गैलेक्सी ए03एस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स व लुक पर से पर्दा नहीं उठाया गया है लेकिन लीक्स की मानें तो इस फोन में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। इसी तरह Samsung Galaxy A03s में 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।



















