कुछ दिन पहले ही हमने जानकारी दी थी कि Samsung Galaxy A04s मॉडल को कंपनी 4G के साथ 5G वेरिएंट में भी लॉन्च कर सकती हैै। वहीं आज 91मोबाइल्स को इस बारे में खास जानकारी मिली है। इस फोन का प्रोडक्शन भारत में सैमसंग की नोएडा स्थित फैक्ट्री में शुरू हो गया है। हालांकि फोन फिलहाल डिजाइन प्रोसेस में है ऐसे में इसके लॉन्च में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन फैक्ट्री में इसके डिजाइन प्रोसेस का काम शुरू हो गया है। हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार Galaxy A04s को लॉन्च होने में अभी दो महीने का समय लगभग लग सकता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि कंपनी इसे सितंबर के आखिरी सप्ताह या फिर अक्टूबर तक इसे लॉन्च कर सकती है।
Samsung Galaxy A04s का डिजाइन
Samsung Galaxy A04s के डिजाइन के बारे में बात करें तो कुछ दिन पहले इसका रेंडर आया था और हमें भी इस फोन को लेकर कुछ ऐसी ही जानकारी मिली है। फोन के रियर पैनल में आपको तीन कैमरे देखने को मिलेंगे। वहीं फ्रंट में वॉटर ड्रॉप नॉच पर सिंगल कैमरा है। फोन के नीचले पैनल में आपको यूएसबी Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और लाउडस्पीकर ग्रिल देखने को मिलेगा। फोन के साइड पैनल में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन है। खास बात कही जा सकती है कि इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर का उपयोग नहीं किया गया है। कंपनी ने वॉल्यूम रॉकर पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर को माउंट किया है। इसे भी पढ़ें: 4000 रुपये कम में मिल रहा OnePlus का 8GB रैम, 64MP और 5000mAh बैटरी वाला तगड़ा फोन
Samsung Galaxy A04s के स्पेसिफिकेशन
हालांकि फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर हमें कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह फोन कुछ सर्टिफिकेशन साइट्स पर आ गए हैं जहां से कुछ जानकारियां मिली हैं। कुछ दिन पहले Samsung Galaxy A04s सर्टिफिकेशन साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था जहां यह डिवाइस सैमसंग के ही एक्सिनोस 850 प्रोसेसर पर रन कर रहा था। इसके साथ ही फोन में 3 जीबी की रैम और एंड्रॉयड 12 की जानकारी उपलब्ध है। रही बात कैमरे की तो अब जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार फोन में आपको 13MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। इसे भी पढ़ें: iQOO 9T सबसे तगड़े प्रोसेसर के साथ इस दिन होगा लॉन्च, भारत में ये होगी कीमत
सबसे खास बात हमें यह लगी कि हाल गैलेक्सी ए04एस को यूएस की सर्टिफिकेशन साइट एफसीसी पर देखा गया था। जहां इस फोन में 25 वॉट की चार्जिंग देखने को मिली थी। हालांकि सकता है कि लॉन्च के दौरान कंपनी 15W का दे क्योंकि हाल में लॉन्च एम सीरीज और ए सीरीज के सस्ते फोन में 15 वॉट चार्जिंग ही मिली है। परंतु एफसीसी पर तो इसे 25 वॉट देखा गया है। वहां बैटरी की सूचना उपलब्ध नहीं थी।