Samsung Galaxy A06 5G, F06 5G, F16 5G, M16 5G भारत में जल्द होंगे लॉन्च, सपोर्ट पेज हुआ लाइव

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/01/samsung-galaxy-a06-f06-f16-m16-5g-india-support-pages-live.jpg
Highlights

सैमसंग ने पिछले हफ्ते अपनी फ्लैगशिप S25 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। वहीं, अब ऐसा लगता है कि कंपनी कम बजट वाले मोबाइल्स लेकर आएगी। दरअसल सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर नए Samsung Galaxy A06 5G, F06 5G, F16 5G और M16 5G के सपोर्ट पेज लाइव हो गए हैं। यह संकेत देता है कि इन डिवाइस का भारत में लॉन्च जल्द हो सकता है। आइए, आगे लिस्टिंग के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सैमसंग के नए A-F- और M-सीरीज फोन जल्द होंगे लॉन्च

गैलेक्सी A06 5G कथित तौर पर कंपनी की बजट A0x सीरीज में पहला 5G फोन होगा। हैंडसेट को इस महीने की शुरुआत में गीकबेंच पर देखा गया था और लिस्टिंग से पता चला था कि यह एंड्रॉइड 15 ओएस और 4GB रैम वैरियंट के साथ आएगा। इसमें MediaTek Dimensity 6300 SoC हो सकता है।

फोन ने सिंगल-कोर राउंड में 731 और मल्टी-कोर राउंड में 1,816 स्कोर किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि गैलेक्सी F06 5G भी A06 5G जैसे ही हार्डवेयर के साथ आ सकता है। यह गैलेक्सी A06 4G के महंगे विकल्प के रूप में आएगा, जो बेस मॉडल के लिए 9,999 रुपये में उपलब्ध है।

इस बीच, गैलेक्सी F16 और गैलेक्सी M16 5G, गैलेक्सी A16 5G के समान हो सकते हैं, जिसे पिछले साल अक्टूबर में भारत में 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। पूर्व की गीकबेंच लिस्टिंग से एंड्रॉइड 14 ओएस, 8GB रैम और MediaTek Dimensity 6300 SoC का पता चला है। अगर ये सही में गैलेक्सी A16 5G के रीब्रांड हैं, तो फोन 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले, Dimensity 6300 चिपसेट, 50MP ट्रिपल कैमरा, 13MP फ्रंट कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकते हैं।