Samsung Galaxy A11, Galaxy A31 और Galaxy A41 की अहम डिटेल आई सामने, 128जीबी स्टोरेज के साथ 2020 में देंगे दस्तक

Join Us icon

Samsung के लिए साल 2019 बेहद खास रहा है। इस साल कंपनी ने अपने लो बजट और मीड बजट डिवाईसेज़ में बड़ा बदलाव किया है। ‘गैलेक्सी एम सीरीज़’ और ‘गैलेक्सी ए सीरीज़’ के साथ Samsung ने न सिर्फ अपनी साख को सुरक्षित किया है बल्कि साथ ही चीनी कंपनियों के बढ़ते दबाव के बीच उन्हें कड़ी टक्कर भी दी है। Samsung की इन दोनों ही स्मार्टफोन सीरीज़ को बेहद पसंद किया गया है। वहीं अब खबर आ रही है कि Samsung अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ के नए स्मार्टफोंस पर काम शुरू कर चुकी है और इनमें Samsung Galaxy A11, Samsung Galaxy A31 और Samsung Galaxy A41 शामिल है।

Samsung Galaxy A सीरीज़ से जुड़ी यह खबर टेब वेबासाइट एमएसपी के माध्यम से प्राप्त हुई है। वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि Samsung अगले साल यानि 2020 में अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ के तहत जो भी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, उनमें से कंपनी द्वारा Galaxy A11, Galaxy A31 और Galaxy A41 का डेवलेपमेंट शुरू किया जा चुका है। रिपोर्ट के अनुसार Galaxy A11 का मॉडल नंबर SM-A115X होगा। Samsung Galaxy A31 का मॉडल नंबर SM-A315X और Samsung Galaxy A41 का मॉडल नंबर SM-A415X होगा।

Samsung Galaxy A11 A31 A41 128gb storage a51 specifications details leak

128 जीबी स्टोरेज से होंगे लैस

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल लॉन्च होने गैलेक्सी ए सीरीज़ के स्मार्टफोंस में कंपनी इस वर्ष के मॉडल्स की अपेक्षा अधिक स्टोरेज देगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि Samsung Galaxy A के इन स्मार्टफोंस को 128 जीबी तक की स्टोरेज के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। वहीं इन स्मार्टफोंस के बेस वेरिएंट में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक उपरोक्त तीनों स्मार्टफोन कंपनी द्वारा मीड बजट रेंज में लॉन्च किए जाएंगे।

Samsung Galaxy A51

91मोबाइल्स यह पहले ही बता चुका है कि सैमसंग की नोएडा स्थित फैक्ट्री में Galaxy A51 का निर्माण शुरू हो चुका है। यह फोन बेहद जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देगा। बता दें कि यह स्मार्टफोन सैमसंग का सबसे सस्ता क्वॉड रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन हो सकता है। फोन के बैक पैनल पर L-शेप वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy A51 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर + 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसिंग सेंसर + 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट पंच-होल कैमरा देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy A11 A31 A41 128gb storage a51 specifications details leak

Samsung Galaxy A51 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार यह फोन 6.5 इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। चर्चा है कि यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया जाएगा जो वनयूआई 2.0 आधारित होगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Galaxy A51 में सैमसंग का ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट देखने को मिल सकता है। वहीं रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन 4,000 एमएमएच की पावरफुल बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here