
Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन को लेकर कई दिनों से लीक्स व मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही है, जिनमें फोन की स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च से जुड़ी बातें बताई गई है। पिछले दिनों सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर इस फोन का प्रोडक्ट पेज लाईव हुआ था, जिसके बाद यह उम्मीद बनी थी कि गैलेक्सी ए12 इसी महीने में देश में लॉन्च हो जाएगा। वहीं अब नई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि Samsung Galaxy A12 की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी।
सैमसंग गैलेक्सी ए12 की कीमत से जुड़ी यह खबर टिपस्टर मुकुलशर्मा द्वारा दी गई है। टिपस्टर ने बताया है कि सैमसंग अपने इस आगामी स्मार्टफोन को बेहद जल्द भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है और गैलेक्सी ए12 देश में 15,000 रुपये से कम बजट में ही एंट्री लेगा। लीक में दावा किया गया है कि Samsung Galaxy A12 को क्वॉड रियर सेटअप पर लॉन्च किया जाएगा और इस सेटअप में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया जाएगा।
Samsung Galaxy A12
सैमसंग गैलेक्सी 12 नवंबर महीने में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। इस फोन को 720 x 1500 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन एंडरॉयड ओएस आधारित है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ रन करता है। उम्मीद की जा रही है कि गैलेक्सी ए12 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट के साथ बिकेगा। सैमसंग इंडिया पर फोन का सपोर्ट पेज 4 जीबी रैम से लैस दिखाया गया है। यह भी पढ़ें : लाॅन्च से पहले ही सामने आया Samsung Galaxy A52, 8GB रैम और 64MP कैमरे के साथ होगी 90हर्ट्ज डिसप्ले
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy A12 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy A12 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। सैमसंग का यह फोन आने वाले दिनों में Black, Blue, White और Red कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।



















