लो बजट वाला Samsung Galaxy A12s का प्राइस और फीचर्स हुआ लीक, जानें क्या होगा खास

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/02/Samsung-galaxy-A12.jpg

ऐसा लगता है कि सैमसंग जल्द ही टेक मंच पर एक नया बजट स्मार्टफोन पेश करने की प्लानिंग कर रहा है। इस फोन को कंपनी Samsung Galaxy A12s के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए गैलेक्सी ए12 का सक्सेसर होगा। हाल ही में Galaxy A12s को डीलएंडटेक वेबसाइट पर देखा गया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग इस फोन का नया मॉडल अपने खुद के बनाए गए एक्सनॉस 850 चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारेगी। वहीं, अब लीक्सटर धांशु अंभोरे ने सैमसंग गैलेक्सी ए12एस के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी है। लीक ने यह भी स्पष्ट किया है कि सैमसंग गैलेक्सी A12s को जल्द ही लॉन्च कर सकता है, हालांकि इसकी सटीक लॉन्च तिथि अभी भी एक रहस्य बनी हुई है। साथ ही सैमसंग इसे भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। आइए एक नजर डालते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी A12s के बारे में क्या जानकारी सामने आई है।

Samsung Galaxy A12s की स्पेसिफिकेशन

अंभोर के अनुसार, ऐसा लगता है कि यही एकमात्र बदलाव होगा। हम 6.5-इंच PLS IPS HD + पैनल को वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही फोन में फ्रंट पर 8MP कैमरा होगा। इसके अलावा मेमोरी और स्टोरेज क्रमशः 4GB और 128GB तक सीमित होगी। ऑप्टिक्स की बात करें तो गैलेक्सी A12s में कुल चार कैमरा सेंसर मिलेंगे, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से पावर लेगा जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह एंडरॉयड 11 को आउट ऑफ द बॉक्स चलाएगा और तीन कलर वेरिएंट्स में शिप करेगा: ब्लैक, व्हाइट और ब्लू।  इसे भी पढ़ें: इंडिया आ रहा है Samsung का कम कीमत वाला सस्ता 5G फोन Galaxy A22, Redmi – Realme की बढ़ेगी मुसीबत

Samsung Galaxy A12s का प्राइस

4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस गैलेक्सी A12s वेरिएंट की कीमत €180 (लगभग 15,500 रुपए) होगी, जबकि 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत €200 (लगभग 17,500 रुपए) होगी। इसे भी पढ़ें: 5,000mAh बैटरी के साथ आ रहा Samsung का सस्ता फोन Galaxy A03s, लॉन्च से पहले वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Samsung Galaxy A12 की स्पेसिफिकेशन्स

बताया जा रहा है कि नए गैलेक्सी ए12 की अन्य स्पेसिफिकेशन्स पुराने मॉडल जैसी ही होगी। इस मोबाइल फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1500 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह मोबाइल फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है जो 4जी वोएलटीई पर काम करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए फोन साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy A12 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।