Samsung Galaxy A13 आ रहा है इंडिया, लॉन्च से पहले ही जानें कैसी है स्पेसिफिकेशन्स और कितना है प्राइस

Samsung ने कुछ समय पहले ही टेक मंच पर अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ के तहत Samsung Galaxy A13 स्मार्टफोन पेश किया था। यह मोबाइल फोन फिलहाल यूरोपियन मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है जो आने वाले दिनों में जल्द ही भारतीय बाजार में भी एंट्री लेगा। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन सैमसंग गैलेक्सी ए13 के भारत लॉन्च से पहले ही इसके वेरिएंट्स व प्राइस का खुलासा हो गया है।
Samsung Galaxy A13 India price
सैमसंग गैलेक्सी ए13 प्राइस की जानकारी टेक वेबसाइट प्राइस बाबा के जरिये सामने आई है। वेबसाइट रिपोर्ट की मानें तो यह 4जी स्मार्टफोन भारत में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च होगा जिनमें 4 GB RAM + 64 GB storage, 4 GB RAM + 128 GB storage और 6 GB RAM + 128 GB storage शामिल रहेंगे। वहीं कीमत की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक इन तीनों वेरिएंट का दाम क्रमश: 14,999 रुपये, 15,999 रुपये और 17,499 रुपये के करीब होगा और यह सैमसंग फोन ऑफलाइन बाजार में रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy A13 की स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी ए13 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है। यह फोन 1080 x 2408 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की इनफिनिटी ‘वी’ टीएफटी एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। एंडरॉयड 12 आधारित वनयूआई 4.1 के साथ इस फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर तथा सैमसंग एक्सनॉस 850 चिपसेट दिया गया है। बता दें कि ग्लोबल मार्केट में यह फोन 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ भी आया है। यह भी पढ़ें : 50MP Camera के साथ कम कीमत वाला सस्ता मोबाइल Realme Narzo 50A Prime लॉन्च, फोन में है 4GB RAM
Samsung Galaxy A13 फोटोग्राफी के लिएक्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए13 डुअल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है जो 4जी एलटीई पर काम करती है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी ए13 में 25वॉट सुपरफास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह फोन प्लास्टिक बॉडी पर बना है जिसका डायमेंशन 165.1 x 76.4 x 8.8एमएम और वज़न 195 ग्राम है।