Samsung Galaxy A17 5G और 4G दोनों मॉडल्स में होगा लॉन्च! दोनों की कीमत हो गई लीक, देखें प्राइस

Samsung Galaxy A17 स्मार्टफोन की खबरें तकरीबन दो महीनों से सामने आ रही है। बीते दिनों इस मोबाइल का सपोर्ट पेज सैमसंग वेबसाइट पर लाइव किया जा चुका है। वहीं आज हमें फोन लॉन्च से पहले ही सैमसंग गैलेक्सी ए17 5जी का प्राइस प्राप्त हो गया है। दरअसल यह स्मार्टफोन EPTO पर स्पॉट हुआ है जहां गैलेक्सी ए17 5जी के साथ ही Galaxy A17 LTE का ग्लोबल रेट भी सामने आ गया है। इन दोनों सैमसंग फोन मॉडल्स की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
Samsung Galaxy A17 4G प्राइस (लीक)
पहले सैमसंग गैलेक्सी ए17 एलटीई यानी 4जी मॉडल की बात करें तो यह स्मार्टफोन ईपीटीओ सर्टिफिकेशन पर 8GB RAM + 256GB Storage के साथ स्पॉट हुआ है। इस फोन वेरिएंट की कीमत €289.90 यूरो बताई है जो इंडियन करंसी अनुसार 28,950 रुपये के करीब है। रोचक बात यह है कि सर्टिफिकेशन में SM-A175FZKEEUE मॉडल नंबर के साथ ही फोन के नाम पर से भी पर्दा उठाते हुए Galaxy A17 LTE लिखा गया है।
Samsung Galaxy A17 5G प्राइस (लीक)
ईपीटीओ पर एलटीई मॉडल के साथ ही फोन का 5जी मॉडल भी सामने आया है। यहां डिवाइस नेम Galaxy A17 5G लिखा गया है जिसका मॉडल नंबर SM-A176BZKDEUE बताया गया है। कीमत की बात करें तो यहां सैमसंग का 5जी फोन 8GB RAM + 256GB Storage के साथ सामने आया है जिसका रेट €319.90 यूरो है। यह कीमत भारतीय करंसी में 31,950 रुपये के करीब है।
Samsung Galaxy A17 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- 6.5″ 90Hz sAMOLED Display
- MediaTek Dimensity 6100+ (5G)
- MediaTek Helio G99 (4G)
- 50MP Triple Camera
- 13MP Front Camera
- 25W 5,000mAh Battery
डिस्प्ले
लीक के अनुसार इस सैमसंग फोन के 5जी और 4जी दोनों मॉडल्स को 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह पंच-होल स्टाइल स्क्रीन होगी जिसे सुपर एमोलेड डिस्प्ले पर पेश किया जा सकता है। इस फोन में 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है।
परफॉर्मेंस
Samsung Galaxy A17 4G फोन को जहां मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर पर लाया जा सकता है। वहीं Galaxy A17 5G को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट पर लॉन्च किए जाने की बात लीक में सामने आई है। यह 6एनएम प्रोसेस पर आधारित ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।
कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी ए17 के नए लीक में इसमें ओआईएस सेंसर दिए जाने की बात सामने आई है। वहीं पहले वाले लीक्स का जिक्र करें तो इस मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिल सकता है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy A17 5G और 4G स्मार्टफों को 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।
Samsung Galaxy A16 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
कीमत : गैलेक्सी ए16 5जी फोन के 6GB रैम + 128GB वेरिएंट का रेट 15,999 रुपये है। फोन के 8GB RAM मॉडल को 128GB स्टोरेज के साथ 17,499 रुपये में और 256GB स्टोरेज के साथ 20,499 रुपये में पाया जा सकता है।
डिस्प्ले : Samsung Galaxy A16 5G में 6.7 इंच का AMOLED वाटरड्रॉप (इनफिनिटी-यू) नॉच डिस्प्ले है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रिजॉल्यूशन और 800 निट्स (हाई ब्राइटनेस मोड के साथ) मिलता है।
प्रोसेसर : यह मोबाइल फोन सैमसंग के ही Exynos 1330 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 2.4GHz पर क्लॉक किए गए दो Cortex A78 परफॉरमेंस कोर और 2.00GHz क्लॉक स्पीड पर चलने वाले छह Cortex A55 दक्षता कोर हैं।
कैमरा : डिवाइस में रियर पर 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रावाइड स्नैपर और 2MP का मैक्रो मॉड्यूल है। वहीं, आगे की तरफ 13MP का सेल्फी कैमरा है। आपको दोनों तरफ से FHD 30 FPS वीडियो मिलते हैं।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह सैमसंग स्मार्टफोन 5,000mAh Battery सपोर्ट करता है। वहीं मोबाइल को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।