Samsung Galaxy A17 5G की सभी स्पेसिफिकेशन्स आ गई सामने! मार्केटिंग मटेरियल हुआ लीक

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/08/galaxy-a17-5g-leak.jpeg

Samsung Galaxy A17 का लॉन्च जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, इस मोबाइल की उतनी ही डिटेल्स इंटरनेट पर लीक होने लगी है। बीते सप्ताह ईपीटीओ सर्टिफिकेशन पर फोन का ग्लोबल प्राइस सामने आया था। वहीं अब सैमसंग गैलेक्सी ए17 का प्रोमोशनल मार्केटिंग मटेरियल इंटरनेट पर लीक हो गया है। इसे विदेशी वेबसाइट एंड्रॉयड हेडलाइन्स द्वारा शेयर किया गया है जिसमें फोन की फोटो के साथ ही मोबाइल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy A17 स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी ए17 5जी स्मार्टफोन में 6.7-इंच की वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिए जाने की बात सामने आई है। लीक रिपोर्ट के अनुसार यह सुपर एमोलेड स्क्रीन होगी जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगी। वहीं स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की लेयर दी जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy A17 एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च होगा और 6 जेनरेशन की OS अपग्रेड के साथ आएगा। मोबाइल में One UI 7 मिलेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में सैमसंग का ही 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना एक्सनोस 1330 मोबाइल चिपसेट दिया जा सकता है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

लीक के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए17 5जी फोन तीन रैम वेरिएंट्स में लाया जाएगा जिसमें 4जीबी, 6जीबी और 8जीबी रैम शामिल रहेगी। वहीं ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन को 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज पर पेश किया जा सकता है जिनके साथ 2TB तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट मिल सकता है। इस फोन में Samsung AI फीचर्स भी मिलेंगे जिनके साथ बिल्ट इन Gemini सपोर्ट भी दिया जाएगा।

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A17 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। लीक के अनुसार इस सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन ओआईएस सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करेगा।

पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए17 को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है और इसके चार्ज करने के लिए 25वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। लीक की मानें तो यह मोबाइल IP54 रेटिंग के साथ लाया जाएगा जो इसे पानी व धूल से बचाने में मदद करेगा। अंत में बताते चलें ​कि सैमसंग अपने नए फोन को 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ पेश कर सकती है।

Samsung Galaxy A17 5G प्राइस (लीक)

बीते दिनों सैमसंग गैलेक्सी ए17 5जी फोन की कीमत भी इंटरनेट पर सामने आई थी। लीक में इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-A176BZKDEUE और प्राइस €319.90 यूरो बताया गया था। यह मोबाइल के 8GB RAM + 256GB Storage वे​रिएंट का रेट है जो भारतीय करंसी अनुसार 31,950 रुपये के करीब है। बताते चलें कि आज लीक हुए मार्केटिंग मटेरियल में फोन का Blue मॉडल दिखाई दिया है।

Samsung Galaxy A16 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

सीरीज के मौजूदा मॉडल गैलेक्सी ए16 की बात करें तो इसके 6GB रैम + 128GB वेरिएंट का रेट 15,999 रुपये है। वहीं फोन के 8GB RAM मॉडल को 128GB स्टोरेज के साथ 17,499 रुपये में और 256GB स्टोरेज के साथ 20,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Galaxy A16

Samsung Galaxy A16 5G में 6.7 इंच की FHD+ AMOLED वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह मोबाइल भी Exynos 1330 प्रोसेसर पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 25W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh बैटरी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP ट्रिपल रियर और 13MP सेल्फी सेेंसर दिया गया है।

Samsung Galaxy A16 5G Price
Rs. 15,780
Go To Store
See All Prices
See Full Specs