लॉन्च से पहले Samsung Galaxy A17 की तस्वीरें हुई लीक, देखें कैसा है यह फोन

Samsung अपने अगले A-सीरीज के किफायती स्मार्टफोन Galaxy A17 को लेकर चर्चा में है। कुछ दिन पहले ही इस फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी सामने आई थी। वहीं, अब लॉन्च से पहले नए रेंडर्स लीक किए गए हैं, जिससे इस फोन के डिजाइन की पहली झलक देखने को मिली है। बता दें कि यह आने वाला बजट गैलेक्सी फोन 4जी और 5जी दोनों तकनीक के साथ भारत सहित ग्लोबल बाजार में पेश हो सकता है। आइए, आगे इसकी डिटेल्स जानते हैं।
Samsung Galaxy A17 रेंडर्स डिटेल्स (लीक)
सैमसंग गैलेक्सी ए17 का यह रेंडर एंड्राइड हेडलाइंस ने शेयर किया है। फोन देखने बहुत बद तक अपने पुराने वेरियेंट गैलेक्सी ए16 के समान लगता है। आप नीचे इमेज में देख सकते हैं कि फोन में फ्लैट स्क्रीन दिया गया है जो वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा चारों ओर थोड़े बेजल्स भी नजर आ रहै हैं।
फोन के पिछले पैनल में देखें तो सिलेंड्रिकल शेप में कैमरा ब्रैकेट दिया गया है जिस पर तीन कैमरे उपलब्ध हैं। तीनों कैमरों के रिंग में प्लेस किया गया है जो इसे सैमसंंग के प्रीमियम फोन वाला स्टाइल देता है। पिछले पैनल में आपको कैमरा ब्रैकेट के अलावा नीचे में सैमसंग का लोगो दिखाई देता है। काले रंग की इसकी बॉडी बेहतर अहसास करा रही है। वहीं साइड पैनल में आप फोन के हार्डवेयर बटंस देख सकते हैं।
Galaxy A17 4G स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
GeekBench पर सामने आए Galaxy A17 4G वैरियंट में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलने की बात सामने आई है। इसमें 4GB रैम और Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है। यह मॉडल 4G कनेक्टिविटी के साथ उन यूजर्स के लिए अच्छा होगा जो कम कीमत में एंट्री लेवल अनुभव चाहते हैं।
Galaxy A17 5G स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
Galaxy A17 5G वैरियंट पहले Exynos 1330 चिपसेट के साथ लिस्ट हुआ था लेकिन नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसमें अपग्रेडेड Exynos 1380 प्रोसेसर दिया जा सकता है। Samsung Galaxy A17 के 5जी वैरियंट में 8GB रैम मिलने की बात सामने आई है।
दोनों मॉडल के एक समान स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
Galaxy A17 5G और Galaxy A17 4G दोनों वेरिएंट्स में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इस कैमरा में 5MP अल्ट्रा वाइड + 2MP मैक्रो लेंस जोड़ा जा सकता है। वहीं, फ्रंट में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
Galaxy A17 5G और Galaxy A17 4G लॉन्च टाइमलाइन और कीमत (संभावित)
Galaxy A17 5G और Galaxy A17 4G के लॉन्च की तारीख के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद है कि सैमसंग जल्द ही इन स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। वहीं, कीमत की बात करें तो Galaxy A17 को 200 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 16,500 रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy A16 5G स्पेसिफिकेशंस और प्राइस
- डिस्प्ले: पूर्व मॉडल Samsung Galaxy A16 5G फोन में 6.7 इंच का AMOLED वाटरड्रॉप (इनफिनिटी-यू) नॉच डिस्प्ले मिलता है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रिजॉल्यूशन और 800 निट्स हाई ब्राइटनेस दी गई है।
- प्रोसेसर: Galaxy A16 5G फोन में Exynos 1330 प्रोसेसर लगाया गया है। इसमें 2.4GHz पर क्लॉक किए गए दो Cortex A78 परफॉरमेंस कोर और 2.00GHz क्लॉक स्पीड पर चलने वाले छह Cortex A55 कोर हैं।
- कैमरा: Samsung Galaxy A16 5G पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा मौजूद है।
- बैटरी: मोबाइल में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसे आप 25W चार्जिंग स्पीड से चार्ज कर सकते हैं।
- अन्य: Samsung Galaxy A16 5G में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, डुअल सिम, 5G और IP54 रेटिंग मिल जाती है।
Samsung Galaxy A16 5G कीमत
Galaxy A16 5G फोन का 6GB रैम + 128GB स्टोरेज भारत में 15,999 रुपये में बिकता है। जबकि फोन का 8GB RAM +128GB मॉडल 17,499 रुपये और 256GB स्टोरेज 20,499 रुपये में सेल किया जाता है।