Samsung Galaxy A21 में लगी भयानक आग, फ्लाइट में भरा धुआं, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

Samsung के बजट स्मार्टफ़ोन Galaxy A21 में कथित आग लगने का मामला सामने आया है। सैमसंग के फ़ोन में आग का यह मामला अलास्का एयरलाइ एयरक्राफ्ट के कार्गो में लगी। फोन में आग लगने के बाद कार्गो से यात्रियों को इमरजेंसी में बाहर निकाला गया। खबर के मुताबिक सैमसंग के फोन में आग लगने का यह मामला इस साल की शुरुआत का है। Alaska Airlines फ्लाइट 751 जैसे ही Seattle-Tacoma इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा Samsung Galaxy A21 स्मार्टफोन में आग लग गई। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग के स्मार्टफोन में आग लगने से फ्लाइट के अंदर इतना धुआं हो गया था कि यात्रियों को इमरजेंसी एक्जिट करवाया गया।
Galaxy Note 7 स्मार्टफ़ोन में ब्लास्ट की यादें हुईं ताजा
सैमसंग के स्मार्टफ़ोन में आग लगने की यह घटना पुराने दिनों की याद दिलाती है, जिन्हें सैमसंग कभी भी याद नहीं करना चाहेगा। साल 2016 के मध्य में सैमसंग की फ़्लैगशिप Galaxy Note 7 स्मार्टफ़ोन में ब्लास्ट के कई सारे मामले सामने आए। Galaxy Note 7 स्मार्टफ़ोन में ब्लास्ट बैटरी में दिक़्क़त के चलते हुए। इससे सैमसंग की न सिर्फ़ छवि ख़राब हुई बल्कि कंपनी को अरबों डॉलर का नुक़सान भी हुआ।
Galaxy A21 पिछले साल हुआ था लॉन्च
Galaxy Note 7 में आग की एक के बाद एक मामलों के बीच दुनियाभर के एयरलाइंस ने सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन को फ़्लाइट में ले जाने की अनुमति नहीं थी थी। इतना ही नहीं सैमसंग की बैटरी फ़ैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई थी, जिससे कंपनी के घावों को और भी हरे कर दिए थे। सैमसंग का Galaxy A21 स्मार्टफ़ोन एक साल पुराना स्मार्टफ़ोन है। ऐसे में उम्मीद है इस फ़ोन में आग लगने के अन्य मामले सामने नहीं आएंगे। यह भी पढ़ें : Top Upcoming Electric Cars In India : भारत में रफ़्तार भरेंगी ये टॉप इलेक्ट्रिक कार, Tigor EV से लेकर Tesla Model 3 लॉन्च के लिए तैयार
सैमसंग ने जारी नहीं किया बयान
स्मार्टफ़ोन में आग लगने के इक्के-दुक्के मामलों में कंपनियां यूज़र्स के सिर पर भी इसका ठिकरा फोड़ देती हैं। स्मार्टफ़ोन कंपनियां अक्सर, दीवार पर लगे सॉकेट, थर्ड पार्टी चार्जिंग केबल, अडेप्टर के साथ यूज़र्स के डिवाइस चलाने के तरीक़ों को फ़ोन में आग लगने का कारण बताती हैं। सैमसंग के गैलेक्सी ए21 स्मार्टफ़ोन में आग लगने की घटना पर फ़िलहाल कंपनी ने अपना बयान शेयर नहीं किया है। फ़ोन में आग लगने से यह इतना जल गया था कि शुरुआत में इसको पहचाना काफ़ी मुश्किल था। यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक कार खरीदने का बना रहे प्लान? यहां जानें चार्जिंग टाइम, खर्च और कितनी मिलती है रेंज