Samsung ने लॉन्च किया पानी में चलने वाला लो बजट स्मार्टफोन, एक बार चार्ज करने पर मिलेगा 560 घंटे का स्टैंडबाय टाइम

Join Us icon

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Samsung ने जापान की टेक मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए21 सिंपल SCV49 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को लो बजट कैटेगरी के अंदर लॉन्च किया है जो कि यह पिछले साल ग्लोबली लॉन्च हुए गैलेक्सी ए21 से थोड़ा अलग है। इस हैंडसेट को कंपनी इंडियन मार्केट में लाएगी या नहीं फिलहाल इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। आइए आगे आपको गैलेक्सी ए21 सिंपल के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Samsung Galaxy A21 Simple का प्राइस

Samsung Galaxy A21 Simple की कीमत JPY 22,000 (लगभग 14,700 रुपए) है और इसे ब्लैक और व्हाइट रंगों में पेश किया गया है। फोन 9 सितंबर से जापान में बिक्री के लिए जाएगा। जैसा कि हमने आपको बताया कि अभी तक गैलेक्सी ए 21 सिंपल की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Samsung Galaxy A52 A72 might Launch on 17 march

Samsung Galaxy A21 Simple की स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी ए21 सिंपल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 5.8 इंच एचडी+ (720×1,560 पिक्सल) TFT डिसप्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7884B प्रोसेसर और 3 GB रैम दी गई है। हैंडसेट में 64GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए21 सिंपल में रियर पर 13 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। वहीं, फोन में आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं, स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। लेकिन फिंगरप्रिंट स्कैनर इस फोन में नहीं दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी ए21 सिंपल में 3600mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 560 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन वाटर रेजिस्टेंट भी है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here