
Samsung Galaxy A21s को इंडिया में 17 जून को लॉन्च किया जाएगा। इंडिया में आने से पहले फोन लंदन में पेश किया जा चुका है। फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे, जिन्हें देखते हुए आज कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्विट कर जानकारी दी है कि 17 जून को इंडिया में गैलेक्सी ए21एस पेश किया जाएगा। वहीं, 91मोबाइल्स को इस फोन की कीमत की जानकारी एक्सक्लूसिव तौर पर रिटेल सोर्स द्वारा पहले ही मिल चुकी है।
यह होगी कीमत
91मोबाइल्स को अपने रिटेल सोर्स द्वारा मिली जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy A21s के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपए और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपए में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी कंपनी शायद 3GB + 32GB वेरिएंट को इंडिया में लॉन्च नहीं करेगी।
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A21s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी ए21एस एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस जो सैमसंग वनयूआई पर काम करता है। कंपनी की ओर से अभी फोन में मौजूद चिपसेट की जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन यह फोन आक्टा-कोर प्रोसेसर (Quad 2.0GHz + Quad 2.0GHz) पर रन करेगा। चर्चा है कि इंडिया में यह फोन सैमसंग के ही एक्सनॉस 850 चिपसेट पर लॉन्च हो सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy A21s क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy A21s एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन के बैक पैनल पर जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी ए21एस में 15वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।




















