5000mAh बैटरी और 48MP कैमरे वाला Samsung Galaxy A21s आ रहा है इंडिया, चीनी ब्रांड्स को मिलेगी टक्कर

Join Us icon

Samsung ने कुछ ही सप्ताह पहले ही अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में नया डिवाईस जोड़ते हुए Samsung Galaxy A21s पेश किया था। सैमसंग ने अपनी ग्लोबल वेबसाइट के जरिये इस फोन को ऑफिशियल किया था। गैलेक्सी ए21एस के सामने आने के बाद से ही सैमसंग फैन्स इस फोन का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब खबर सामने आई है कि सैमसंग का यह शानदार स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में भी लॉन्च होने जा रहा है। उम्मीद है कि भारत में फोन की शुरूआती कीमत 15,000 रुपये के करीब हो सकती है।

लुक व डिजाईन

Samsung Galaxy A21s की लुक की बात करें तो यह फोन पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया किया गया है। यह होल डिसप्ले के उपरी बाएं कोने पर स्थित है जिसमें सेल्फी कैमरा फिट है। फोन में बेजल लेस स्क्रीन दी गई है जिसके नीचले हिस्से पर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा मौजूद है। यह कैमरा सेटअप उपरी बाईं ओर स्क्वायर शेप में स्थित है जहां कैमरा लेंस L-शेप में लगे हैं। फोन के बैक पैनल पर ही ओवल शेप में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसी तरह दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर के साथ पावर बटन मौजूद है। फोन के लोवर पैनल पर 3.5एमएम जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट देखने को मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A21s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी ए21एस एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस जो सैमसंग वनयूआई पर काम करता है। कंपनी की ओर से अभी फोन में मौजूद चिपसेट की जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन यह फोन आक्टा-कोर प्रोसेसर (Quad 2.0GHz + Quad 2.0GHz) पर रन करेगा। चर्चा है​ कि इंडिया में यह फोन सैमसंग के ही एक्सनॉस 850 चिपसेट पर लॉन्च हो सकता है।

Samsung Galaxy A21s launching in india soon know full specs price sale offer

कंपनी की वेबसाइट पर इस फोन को तीन वेरिएंट्स में लिस्ट किया गया है। Samsung Galaxy A21s के बेस वेरिएंट में जहां 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है वहीं दूसरे वेरिएंट को 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस किया गया है। गैलक्सी ए21एस के सबसे बड़े वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इन तीनों ही वेरिएंट्स में कार्ड के जरिये स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : 8GB रैम पर लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाला Samsung Galaxy M31, कीमत 19,999 रुपये

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy A21s क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy A21s launching in india soon know full specs price sale offer

Samsung Galaxy A21s एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन के बैक पैनल पर जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी ए21एस में 15वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। Samsung ने अपने फोन को Black, White, Red और Blue कलर में लॉन्च किया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here