Samsung Galaxy A21s हुआ FCC पर स्पॉट, लॉन्च के नजदीक

Join Us icon

Samsung Galaxy A21s को इस महीने की शुरुआत में बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। इस लिस्टिंग में फोन की स्पेसिफिकेशन्स सामने आई थीं। वहीं, अब इस डिवाइस को यूएस की FCC सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है, जहां इस बात की जानकारी सामने आई है कि Galaxy A21s इस महीने लॉन्च हो चुके Galaxy A21 रिफाइन वर्जन होगा।

एफसीसी दस्तावेजों से सैमसंग गैलेक्सी ए 21 के डिस्प्ले का साइज, डायमेंशन, विभिन्न नेटवर्क बैंड का सपोर्ट और डुअल बैंड वाई-फाई की जानकारी सामने आई है। हालांकि, सैमसंग कब इस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
samsung-galaxy-a21s
MySmartPrice द्वारा स्पॉट किए गए FCC डाक्यमेंट्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी A21 में A21 की तरह 6.4-इंच का डिसप्ले मिलेगा और फोन 15W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा हैंडसेट GSM1900, LTE2, WCDMA1900, WCDMA1700 LTE66, LTE41 और GSM850 नेटवर्क बैंड को सपोर्ट करेगा। साथ ही यह डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन 163.7 मिमी x 75.3 मिमी डाइमेंशन के साथ आएगा। दुर्भाग्य से, दस्तावेज़ में गैलेक्सी ए 21 के ज्यादा स्पेसिफिकेशन्स को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग में फोन की काई स्पेसिफिकेशन्स सामने आईं थीं।

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार फोन में Exynos 850 SoC होगा। साथ ही यह फोन 3 जीबी रैम के साथ आएगा और शीर्ष पर वन यूआई 2.0 के साथ एंड्रॉइड 10 पर कार्य करेगा। सैमसंग गैलेक्सी ए 21 एस ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर ऑप्शन में और 32 जीबी / 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध होगा। Samsung Galaxy A21s इंडियन मार्केट में आएगा या नहीं यह बात अभी पुख्ता नहीं हो पाई है।

Samsung Galaxy A21

सैमसंग गैलेक्सी ए21 फोन 6.5 इंच की एचडी+ स्क्रीन सपोर्ट करता है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दोनों फोन के दाएं पैनल पर दिए गए हैं। गैलेक्सी ए21 को 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है तथा फोन मैमोरी को कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए यह फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 15वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here