Samsung Galaxy A22 4G इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च

काफी समय से खबर सामने आ रही है कि Samsung अपनी ए-सीरीज के नए फोन Galaxy A22 पर काम कर रही है जो कि 5G और 4G सपोर्ट के साथ भारत में पेश किया जाएगा। वहीं, कुछ समय पहले जानकारी मिली थी कि इस स्मार्टफोन के 5G वेरिएंट को कथित रूप से इंडियन मार्केट इस साल के सेकेंड हाफ में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन भारत के साथ-साथ अन्य दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में भी दस्तक दे सकता है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी ए22 5जी फोन Samsung Galaxy A21 का सक्सेसर होगा, जो कि पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। अब Galaxy A22 4G मॉडल को Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। इस सर्टिफिकेशन पर फोन का मॉडल नंबर SM-A225F है। सर्टिफिकेशन से साफ है कि फोन का इंडिया लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है।
Samsung Galaxy A22 BIS लिस्टिंग
BIS सर्टिफिकेशन पर फोन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, सर्टिफिकेशन से साफ है कि फोन का इंडिया लॉन्च जल्द देखने को मिलेगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक फोन के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। संभावना है कि आने वाले समय में फोन के फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आएगी। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन पर मिल रहा है 3000 रुपये तक का डिस्काउंट, डिटेल में जानें ऑफर
Samsung Galaxy A22 का कैमरा
Samsung Galaxy A22 से जुड़ी खबर कुछ समय पहले साउथ कोरियन पब्लिकेशन के जरिये सामने आई थी। इस रिपोर्ट में फोन के कैमरा सेग्मेंट की जानकारी दी गई थी, जिसके अनुसार गैलेक्सी ए22 को क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो इस फोन में चार बैक कैमरे के साथ सिंगल सेल्फी कैमरा ही दिया जाएगा जो 13 मेगापिक्सल का होगा।
वहीं रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के क्वॉड रियर कैमर सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही गैलेक्सी ए22 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और दो अन्य सेंसर 2 मेगापिक्सल के होंगे। ये सेंसर्स कौन से होंगे यह जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन आशा कर सकते हैं कि इसमें मैक्रो लेंस और डेफ्थ सेंसर देखने को मिलेंगे। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M42 5G फोन 28 अप्रैल को होगा इंडिया में लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स भी आ गई सामने
Samsung Galaxy A22 के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A22 को लेकर इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फोन के दो मॉडल बाजार में उतारे जा सकते हैं जिसमें एक मॉडल जहां 5G होगा वहीं दूसरा मॉडल 4G होगा। रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी ए22 के 5जी मॉडल को मीडियाटेक के डायमनसिटी 720 या फिर डायमनसिटी 700 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 229 यूरो यानि तकरीबन 19,000 रुपये होगी।