
Samsung ने हाल ही में भारत में अपनी ‘गैलेक्सी ए सीरीज़’ के तहत Galaxy A51 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के साथ ही सैमसंग ने यह भी बता दिया था कि कंपनी जल्द ही इसी सीरीज़ का Galaxy A71 डिवाईस भी भारतीय बाजार में उतारेगी। पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस स्मार्टफोंस के बीच कंपनी के एक और मीड बजट स्मार्टफोन की जानकारी सामने आई है। विदेशी मीडिया के हवाले के रिपोर्ट सामने आई है कि कंपनी Samsung Galaxy A31 स्मार्टफोन पर भी काम कर रही है और इस डिवाईस को 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy A31 से जुड़ी यह जानकारी सैम मोबाइल ने पब्लिश की है। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए31 स्मार्टफोन को सेफ्टीकोरिया सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है जहां फोन की बैटरी डिटेल शेयर की गई है। इस लिस्टिंग में पता चला है कि Galaxy A31 स्मार्टफोन 5,000एमएएम की पावरफुल बैटरी से लैस होगा। हालांकि लिस्टिंग में फोन में मौजूद वॉट पावर या फास्ट चार्जिंग तकनीक की जानकारी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि Samsung इतनी बड़ी बैटरी के साथ कोई न कोई फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जरूर Samsung Galaxy A31 में देगी।

गौरतबल है कि गैलेक्सीक्लब नाम की एक डच वेबसाइट ने कुछ दिनों पहले Galaxy A41 और Galaxy A31 से जुड़ी अहम डिटेल साझा की थी। इस वेबसाइट ने दावा किया था कि Samsung Galaxy A31 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ यह फोन 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही वेबसाइट ने कहा था कि यह स्मार्टफोन बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च होगा जिनमें 64 जीबी मैमोरी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज शामिल रहेगी। वहीं Samsung Galaxy A31 को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किए जाने की बात भी वेबसाइट के जरिये सामने आई थी।
Samsung Galaxy M31
आने वाली 25 फरवरी को लॉन्च होने वाले सैमसंग गैलेक्सी एम31 की बात करें तो यह फोन इनफिनिटी ‘यू’ डिसप्ले सपोर्ट करेगा तथा इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड स्क्रीन दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी एम31 को एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया जाएगा तथा फोन में 1.74गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग का ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M31 में क्वॉड रियर कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही रिपोर्ट के अनुसार यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का ही चौथा सेंसर सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है।
Samsung Galaxy M31 के सिक्योरिटी के लिए जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करेगा। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में यूएसबी टाईपी सी पोर्ट के साथ 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है। बता दें कि Samsung जानकारी दे चुकी है कि यह फोन ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।



















