20MP सेल्फी कैमरे वाले Samsung Galaxy A31 फिर हुआ सस्ता, ये है नई कीमत

Join Us icon

Samsung Galaxy A31 की कीमत भारत में एक बार फिर कम कर दी गई है। कुछ समय पहले फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई थी। वहीं, अब कंपनी ने फोन की कीमत में फिर 1,000 रुपए कम कर दिए हैं। Samsung काफी समय से अपने फोन्स की कीमत में कटौती कर ग्राहकों को सरप्राइज कर रहा है। हाल ही में गैलेक्सी ए51 और ए71 की कीमत में कटौती की गई थी। वहीं, अगर बात करें गैलेक्सी ए31 की तो यह हैंडसेट तीन रंगों और एक मात्र स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध है। फोन चार रियर कैमरे, मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है। आइए आगे जानते हैं इस शानदार फोन की नई कीमत क्या है।

नई कीमत

सैमसंग गैलेक्सी ए31 की कीमत पहले 20,999 रुपये थी। लेकिन, कटौती के बाद इसका दाम अब 19,999 रुपए है। बता दें कि यह कीमत 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन अमेज़न इंडिया और सैमसंग इंडिया की साइट पर नई कीमत में उपलब्ध है। ग्राहक इस फोन को प्रिज़्म क्रश ब्लैक, प्रिज़्म क्रश ब्लू और प्रिज़्म क्रश व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Breaking: Samsung इस महीने लॉन्च करेगी कैमरा सेंट्रिक Galaxy F सीरीज, कीमत होगी 15,000 के करीब
Samsung Galaxy A31 launched in india know full specifications camera battery ram display price sale offer

स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A31 में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिसप्ले दिया गया है। फोन का डायमेंशन 73.1 x 159.3 x 8.6 एमएम और वज़न 185 ग्राम है। सैमसंग ने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है तथा साथ स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए ग्लास कोटिंग भी की गई है।

Samsung Galaxy A31 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर बनाया गया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हीलियो पी65 चिपसेट पर रन करता है। इंडियन मार्केट में इस फोन को 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। माइक्रोएसडी के जरिये मैमोरी को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: भारत में बदल रही Samsung की सूरत, जानें क्यूं बन रही यह कंपनी खास

Samsung Galaxy A31 price cut discount rs 1000 in india sale 20999 specs offer

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A31 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए31 में एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है।

Samsung Galaxy A31 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में 3.5एमएम जैक भी दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए31 में 15वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here