Galaxy A50s फोन भी लॉन्च करेगी Samsung, बेंचमार्किंग साइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon

Samsung Galaxy A सीरीज़ में कुछ नए स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। कल ही इस सीरीज़ के लो बजट स्मार्टफोन Galaxy A10s की जानकारी सामने आई थी जिसमें फोन को थाईलैंड की सर्टिफिकेशन साइट एनबीटीसी पर लिस्ट दिखाया गया था। वहीं आज एक दिन बाद ही इस सीरीज़ का एक ओर स्मार्टफोन Galaxy A50s भी सामने आ गया है। Samsung के इस स्मार्टफोन को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है जिससे Galaxy A50s से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।

Galaxy A50s को गीकबेंच पर SM-A507FN मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। गीकबेंच की यह लिस्टिंग आज यानि 9 जुलाई की ही है। Galaxy A50s की इस लिस्टिंग के सामने आने से एक ओर जहां यह साफ हो गया है कि कंपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ के नए फोन पर काम कर रही है वहीं दूसरी ओर Galaxy A50s की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी गीकबेंच ने कर दिया है।

Samsung Galaxy A50s SM-A507FN Listed on geekbench exynos 9610

गीकबेंच के अनुसार Samsung Galaxy A50s को कंपनी एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जाएगा जो वन यूजर इंटरफेस पर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए गैलेक्सी ए50एस में सैमसंग का ही एक्सनॉस 9610 चिपसेट दिए जाने की बात इस लिस्टिंग में सामने आई है। गीकबेंच पर Galaxy A50s को 4जीबी रैम से लैस बताया गया है। बहरहाल यह फोन बाजार में एक से ज्यादा वेरिएंट्स में ही लॉन्च होगा। गीकबेंच स्कोरिंग की बात करें तो सिंगल-कोर में जहां इस फोन को 1676 स्कोर मिला है वहीं मल्टी-कोर में गैलेक्सी ए50 एस को 5434 स्कोर दिया गया है।

Samsung Galaxy A50

Samsung ने अपने इस स्मार्टफोन को इनफिनिटी यू डिसप्ले पर लॉन्च किया है। फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है जिसके उपरी ओर छोटी सी ‘यू’ शेप की नॉच मौजूद है। सैमसंग ने अपने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट से लैस किया है। गैलेक्सी ए50 को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। यह भी पढ़ें : एक्सक्लूसिव: लॉन्च से पहले देखें कैसा होगा Samsung Galaxy M30s का लुक

एक वेरिएंट जहां 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इन दोनों ही वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy A50 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है।

फोन के बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह Samsung Galaxy A50 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी तथा 8-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। फोन के ये दोनों ही कैमरा सेंसर एफ/2.2 अपर्चर सपोर्ट करते है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी ए50 में एफ/2.2 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Note 10 में नहीं होगा हेडफोन जैक, 7 अगस्त को धमाका करेगा ये फोन

Samsung Galaxy A50 में बिक्सबे शार्टकट बटन दिया गया है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह फोन डुअल सिम और 4जी सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Galaxy A50 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here