
Samsung ने कल ही ग्लोबल टेक बाजार में अपनी Galaxy A सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया डिवाईस Galaxy A10s लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा पहले लॉन्च किए गए Galaxy A10 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्ज़न है जो डुअल रियर कैमरे के साथ आया है। उम्मीद है कि इंडिया में यह डिवाईस 8,000 रुपये तक की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं दूसरी ओर इसी सीरीज़ के एक और स्मार्टफोन Galaxy A50s की जानकारी भी सामने आ रही है। इस फोन को वाई-फाई सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट किया गया है जहां फोन की अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।
Samsung Galaxy A50s को वाई-फाई अलायंस पर सर्टिफाइड किया गया है। इस वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी ए50एस को SM-A507FN/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के सामने आने के बाद टेक जगत में चर्चा है कि Samsung कंपनी जल्द ही Galaxy A50s को टेक मंच पर ऑफिशियली लॉन्च कर सकती है। इस लिस्टिंग में हालांकि फोन की अधिक स्पेसिफिकेशन्स तो सामने नहीं आई है लेकिन यह जरूर पता चला है कि Galaxy A50s एंडरॉयड 9.0 पाई पर आधारित होगा और यह फोन डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट करेगा।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले Samsung Galaxy A50s को इसी मॉडल नंबर के साथ चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी देखा गया था। गीकबेंच पर इस फोन को एंडरॉयड 9 पाई के साथ वन यूजर इंटरफेस से लैस दिखाया था। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में सैमसंग का ही एक्सनॉस 9610 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है। गीकबेंच पर Galaxy A50s को 4जीबी रैम से लैस बताया गया था। गीकबेंच स्कोरिंग की बात करें तो Galaxy A50s को सिंगल-कोर में जहां 1676 स्कोर मिला है वहीं मल्टी-कोर में गैलेक्सी ए50 एस को 5434 स्कोर दिया गया है।
Samsung Galaxy A50
Samsung ने अपने इस स्मार्टफोन को इनफिनिटी यू डिसप्ले पर लॉन्च किया है। फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है जिसके उपरी ओर छोटी सी ‘यू’ शेप की नॉच मौजूद है। सैमसंग ने अपने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट से लैस किया है। गैलेक्सी ए50 को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। यह भी पढ़ें : Samsung और Xiaomi ने मिलाया हाथ, दुनिया के सामने पेश की 108-megapixel कैमरा सेंसर तकनीक
एक वेरिएंट जहां 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इन दोनों ही वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy A50 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है।
फोन के बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह Samsung Galaxy A50 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी तथा 8-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। फोन के ये दोनों ही कैमरा सेंसर एफ/2.2 अपर्चर सपोर्ट करते है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी ए50 में एफ/2.2 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M10s लॉन्च के करीब, 3जीबी रैम के साथ वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
Samsung Galaxy A50 में बिक्सबे शार्टकट बटन दिया गया है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह फोन डुअल सिम और 4जी सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Galaxy A50 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इंडिया में इस फोन का 4जीबी रैम वेरिएंट 18,490 रुपये और 6जीबी रैम वेरिएंट 21,490 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।



















