
29 जनवरी को हुए लॉन्च के बाद Samsung Galaxy A51 आज इंडिया में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है। इस फोन को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम मैमोरी दी गई है। इंटरनेशनल लॉन्च के बाद से ही इस स्मार्टफोन का इंतजार इंडियन यूजर्स कर रहे थे और सैमसंग गैलेक्सी ए51 को आज से 23,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इंडिया में Samsung Galaxy A51 की सेल शुरू होने के साथ ही चीन से एक बड़ी खबर आई है। जानकारी मिली है कि सैमसंग अब गैलेक्सी ए51 का 5G मॉडल भी लॉन्च करेगी और यह नया मॉडल बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया गया है।
Samsung Galaxy A51 का यह नया 5G मॉडल आज 31 जनवरी को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। एमएसपी द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार वेबसाइट पर इस फोन को Samsung SM-A516N मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है जहां फोन को सैमसंग के ही Exynos 980 chipset से लैस दिखाया गया है। यदि यह लिस्टिंग सही साबित होती है तो Galaxy A51 सैमसंग के सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोंस में से एक होगा।
गीकबेंच लिस्टिंग की ही बात करें तो यहां Samsung Galaxy A51 को 6 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। गीकबेंच के अनुसार गैलेक्सी ए51 एंडरॉयड 10 ओएस पर रन करेगा तथा फोन में सैमसंग वन यूआई 2.0 दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 1.79गीगाहर्ट्ज़ बेस फ्रिक्वेंसी वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात भी गीकबेंच लिस्टिंग में सामने आई है। बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो गैलेक्सी ए51 को सिंगल-कोर में जहां 679 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में इस फोन को 1848 स्कोर दिया गया है।
Samsung Galaxy A51
सैमसंग गैलेक्सी ए51 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। सैमसंग ने अपने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है जिसमें स्क्रीन पर टच करते ही यह फोन अनलॉक होता है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 एंडरॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 पर लॉन्च हुआ है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट Samsung Galaxy A51 की प्रमुख यूएसपी में से एक है। इसी की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A51 में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें : एंडरॉयड 10 और 4 जीबी रैम के साथ लिस्ट हुआ Samsung Galaxy A41, कैमरा डिटेल भी आई सामने
Samsung Galaxy A51 ने दो वेरिएंट में इंडिया में दस्तक दी है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 23,999 रुपये है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत से पर्दा आने वाले दिनों में उठेगा। सैमसंग गैलेक्सी ए51 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy A51 में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।




















