
Samsung ने इस साल की शुरूआत में ही भारतीय बाजार में अपनी ‘गैलेक्सी ए सीरीज़’ को बढ़ाते हुए Galaxy A51 स्मार्टफोन पेश किया था। इस फोन को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम मैमोरी शामिल है। इंडिया लॉन्च के कुछ समय बाद ही खबर आई थी कि Samsung अब गैलेक्सी ए51 का 5G मॉडल भी लॉन्च करेगी। पिछले कुछ दिनों में इस स्मार्टफोन के जुड़े कई लीक सामने आ चुके हैं। वहीं अब एक ताजा लीक में Samsung Galaxy A51 5G की ऑफिशियल ईमेज भी इंटरनेट पर लीक हो गई है।
ऐसा होगा डिजाईन
सबसे पहले तो आपको बता दें कि Samsung Galaxy A51 5G इस फोटोज़ में काफी हद तक सैमसंग के ही Galaxy A51 जैसा नज़र आ रहा है। सबसे पहले फ्रंट पैनल की बात करें तो यहां बेजल लेस पंच-होल डिसप्ले दी गई है। डिसप्ले के तीन किनारे पूरी तरह से साईड ऐज़ेज से मिले हुए हैं। वहीं डिसप्ले का लोवर पार्ट भी बेहद मामलू बेजल्स वाला है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में पंच-होल दिया गया है। यह होल उपरी ऐज से थोड़ा दूर लगाया हुआ है और इसी में फोन का सेल्फी कैमरा फिट है।
Samsung Galaxy A51 5G एंटिना बैंड डिजाईन पर बना है। फ्रंट पैनल पर ही उपरी ओर स्पीकर फोटो में नज़र आ रहा है। इसी तरह फोन के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट देखने को मिलेगा। फोन के बैक पैनल की बात करें तो क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो स्क्वायर शेप में पैनल के उपरी दाईं ओर स्थित है।
5000एमएएच बैटरी और 8.4 इंच डिसप्ले पर लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Tab A
सैमसंग गैलेक्सी ए51 5जी के इस कैमरा सेटअप में चार सेंसर दिए गए हैं जो L-शेप में हैं। तीन कैमरा सेंसर जहां दाईं ओर वर्टिकल लगे हैं वहीं एक सेंसर बाईं ओर स्थित है। इस चौथे सेंसर के उपरी फ्लैश लाईट दी गई है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है तथा नीचे की ओर Samsung की ब्रांडिंग लगी है। सामने आई फोटोज़ में फोन के लोवर पार्ट पर 3.5एमएम जैक भी नज़र आ रहा है। वहीं उम्मीद है कि इस जैक के साईड में यूएसबी टाईप सी पोर्ट भी दिया गया है।
यह होगी स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy A51 5G में कंपनी अपना खुद का Exynos 980 5G चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है। साथ ही इस फोन में 8GB रैम होगी। इतना ही नहीं फोन में पावर बैकअप के लिए 4,370mAh की बैटरी होगी जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। लीक के अनुसार फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। सेटअप की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल यूनिट और दो 5-मेगापिक्सल यूनिट होगी। हालांकि, तीनों कैमरा सेंसर को लेकर फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, Galaxy A51 5G में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी के लिए दिया जाएगा।

गौरतलब है कि सैमसंग कोरिया की वेबसाइट पर Samsung Galaxy A51 5G का सपोर्ट पेज लाइव किया जा चुका है। इस सपोर्ट पेज में डिवाइस मॉडल नंबर SM-A516N के साथ स्पॉट किया गया है। इससे पहले गीकबेंच और टेना पर इस मॉडल नंबर के साथ यह डिवाइस स्पॉट हुआ था। हालांकि, इस सपोर्ट पेज में डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि अब इस डिवाइस को जल्द ही पेश किया जा सकता है।



















