8GB रैम, 4000mAh बैटरी और 48MP क्वॉड रियर कैमरे के साथ Samsung Galaxy A51 इंडिया में लॉन्च

Join Us icon

Samsung लंबे समय से अपने इंडियन फैन्स को इंतजार करा रहा है कि कंपनी भारत में ‘गैलेक्सी ए सीरीज़’ का विस्तार करते हुए दो नए फोन ला रही है। इस इंतजार को थोड़ा कम करते हुए आज कंपनी ने इंडियन मार्केट में Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। शानदार लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस यह स्मार्टफोन आज भारतीय बाजार में उतार दिया गया है जो आने वाली 31 जनवरी से ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।

कीमत व सेल

Samsung Galaxy A51 ने दो वेरिएंट में इंडिया में दस्तक दी है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मौजूद है। कीमत की बात करें तो फोन का 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट 23,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है तथा Samsung Galaxy A51 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत से पर्दा आने वाले दिनों में उठेगा। सैमसंग गैलेक्सी ए51 को कलर में 31 जनवरी से खरीदा जा सकता है।

लुक व डिजाईन

Samsung Galaxy A51 को कंपनी की ओर से पंच-होल डिसप्ले पर पेश किया गया है जो प्रिज़म डिजाईन पर बना है। यह फोन बेजल लेस डिसप्ले सपोर्ट करता है जिसमें उपरी ओर बीच में एक छोटा सा होल मौजूद है। इसी होल में फोन का सेल्फी कैमरा फिट है। गैलेक्सी ए51 की स्क्रीन तीन किनारों से जहां पूरी तरह से बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। फोन के बैक पैनल की बात करें तो यहां क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह कैमरा सेटअप दाई ओर स्क्वायर शेप में दिया गया है जिसमें कैमरा सेंसर्स L-शेप में फिट है।

Samsung Galaxy A51 launched in india quad rear camera 4000mah battery 8gb ram specs price sale availability offer

Galaxy A51 के बैक पैनल पर अन्य कोई सेंसर नहीं दिया गया है तथा नीचे की ओर Samsung की ब्रांडिंग लगी है। फोन के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। Samsung Galaxy A51 के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया गया है जिसके दाईं ओर स्पीकर ग्रिल मौजूद है और बाईं ओर 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।

शानदार फोटोग्राफी

फोटोग्राफी सेग्मेंट सैमसंग गैलेक्सी ए51 की प्रमुख यूएसपी में से एक है। इसी की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A51 में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A51 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। सैमसंग ने अपने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है जिसमें स्क्रीन पर टच करते ही यह फोन अनलॉक होता है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 एंडरॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 पर लॉन्च हुआ है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है।

Samsung Galaxy A51 launched in india quad rear camera 4000mah battery 8gb ram specs price sale availability offer

इंडियन मार्केट में Samsung Galaxy A51 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है तथा दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए51 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy A51 में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here