
Samsung ने हाल ही में अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ को बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन Galaxy A51 और Galaxy A71 लॉन्च किए थे। कंपनी की ओर से Galaxy A51 की कीमत तो ऑफिशियल कर दी थी लेकिन Galaxy A71 स्मार्टफोन के मूल्य से पर्दा नहीं उठाया गया था। Samsung Galaxy A51 वियतनाम में 27 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं इंडियन यूजर्स के लिए इस फोन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है कि Samsung Galaxy A51 को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है।
Samsung Galaxy A51 को सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा गया है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल सैमसंग सपोर्ट पेज़ पर जगह दी गई है। इस वेबपेज पर Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन SM-A515F/DSN मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग में हालांकि फोन की फोटो या किसी स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र नहीं हुआ है लेकिन इस लिस्टिंग ने यह जरूर साफ कर दिया है कि Samsung Galaxy A51 बेहद जल्द भारतीय बाजार में भी दस्तक देने वाला है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही Samsung ने Galaxy A50s की कीमत भी कम कर दी है, जिसे Galaxy A51 का आगाज ही माना जा रहा है।
Samsung Galaxy A51
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पैनल स्क्रीन के उपरी ओर पंच-होल दिया गया है जिसे सैमसंग ने इनफिनिटी-O डिसप्ले का नाम दिया है। कंपनी की फोन कीे स्क्रीन को इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है। यह भी पढ़ें : Samsung करने वाला है धमाका, ला रहा 144MP कैमरे वाला फोन
Samsung Galaxy A51 एंडरॉयड 10 आधारित वन यूआई पर लॉन्च हुआ है जो एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है। फोन को वियतनाम में तीन रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था जिनमें 4 जीबी रैम, 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम मैमोरी मौजूद है। वहीं यह डिवाईस 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy A51 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो फोन के बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर L-शेप में मौजूद है।
फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 15वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यह भी पढ़ें : Realme X2 इंडिया में लॉन्च, इसमें है 8GB रैम, 4000mAh बैटरी, 32MP सेल्फी और 64MP क्वॉड रियर कैमरा
Samsung Galaxy A51 भारतीय बाजार में कब तक लॉच होगा इस बारे में अभी कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। लेकिन इतना जरूर माना जा सकता है कि Galaxy A51 स्मार्टफोन के आने से इंडिया में Xiaomi और Realme जैसे ब्रांड्स और Vivo V17 जैसे स्मार्टफोंस को कड़ी टक्कर मिलेगी।



















