Samsung ने कम किए Galaxy A51 के दाम, जाने क्या है इस फोन का नया प्राइस

Samsung कंपनी भारतीय मोबाइल बाजार में इस साल कुछ ज्यादा ही एग्रेसिव नज़र आ रही है। कंपनी लो बजट से लेकर मिड रेंज सेग्मेंट में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है जिन्हें यूजर्स द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही सैमसंग गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ के पावरफुल स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए51 की कीमत में गिरावट आई थी। वहीं अब सैमसंग ने फिर से अपने इस हिट स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। Samsung Galaxy A51 को अब सिर्फ 22,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A51 के प्राइस कट की जानकारी स्वयं सैमसंग इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये दी है। सैमसंग ने ट्वीट करते हुए बताया है कि कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी ए51 को अब से 22,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। बता दें कि साल के पहले क्वॉटर में सरकार द्वारा टैक्स बढ़ाए जाने के बाद यह फोन 25,250 रुपये में बिक रहा था। वहीं दूसरी ओर खबर लिखे जाने तक सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और शॉपिंग साईट अमेज़न इंडिया पर इस फोन की शुरूआती कीमत 23,999 रुपये अंकित थी।
The world's no.1 bestselling Android smartphone*, the #GalaxyA51 is now available at an Awesome new price. Own now at ₹22499 (T&C Apply). https://t.co/R1r0NGiUhT *Q1 2020, Strategy Analytics #Samsung pic.twitter.com/C12WU5uPFj
— Samsung India (@SamsungIndia) August 6, 2020
सैमसंग गैलेक्सी ए51 इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था। फोन के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत अब कंपनी द्वारा 22,499 रुपये बताई जा रही है। वहीं Samsung Galaxy A51 का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करता है। यह वेरिएंट 27,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था जो फिलहाल कंपनी वेबसाइट और अमेजन पर 25,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट है।
Samsung Galaxy A51
फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। सैमसंग ने अपने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है जिसमें स्क्रीन पर टच करते ही यह फोन अनलॉक होता है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 एंडरॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 पर लॉन्च हुआ है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है।
यह भी पढ़ें : Apple iPhone 11 खरीदने का बेस्ट मौका, नहीं मिलेगा इससे सस्ता
फोटोग्राफी सेग्मेंट सैमसंग गैलेक्सी ए51 की प्रमुख यूएसपी में से एक है। इसी की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A51 में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A51 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए51 में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन Prism Crush Black, Crush White और Crush Blue कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।