Samsung ने लाईव किया Galaxy A51 का सपोर्ट पेज, जल्द ही हो जाएगा कीमत का खुलासा

Join Us icon

Samsung जल्द ही अपनी ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ में नया स्मार्टफोन Galaxy A51 लाने जा रही है। 91मोबाइल्स ने हाल ही में यह जानकारी दी थी कि सैमसंग की नोएडा स्थित फैक्ट्री में Galaxy A51 का निर्माण शुरू हो चुका है और बेहद जल्द यह स्मार्टफोन बाजार में दस्तक दे देगा। हमनें फोन की मैन्युफैक्चरिंग स्टेज़ की फोटोज़ भी दिखाई थी, जिसमें फोन का इंटरनल पैनल नज़र आया था। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि Samsung Galaxy A51 को सैमसंग की रशियन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

Samsung Galaxy A51 का सपोर्ट पेज़ कंपनी की आधिकारिक रशियन वेबसाइट पर लाईव कर दिया गया है। इस पेज पर Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन का नाम तो नहीं लिखा गया है लेकिन यह पेज SM-A515F/DSM मॉडल नंबर वाले स्मार्टफोन का है। और आपको बता दें कि SM-A515F/DSM मॉडल के साथ ही Galaxy A51 स्मार्टफोन पिछले दिनों वाई फाई अलायंस वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था। इस लिस्टिंग से साफ हो गया है कि Samsung Galaxy A5 बेजह जल्द मार्केट में एंट्री लेने वाला है।

Samsung Galaxy A51 support page live SM-A515F DSM launch soon

ऐसी होगी लुक

Samsung Galaxy A51 की लीक हुई फोटोज़ में फोन को पंच-होल डिसप्ले पर बना दिखाया गया है। फोन में बेजल लेस स्क्रीन दी गई है जिसके उपर की ओर बिल्कुल बीच में छोटा सा होल मौजूद है। इस होल में ही फोन का सेल्फी कैमरा फिट किया गया है। सामने आई फोटो में Galaxy A51 के डिसप्ले चारों ओर से फुल बेजल लेस दिखाई गई है। फोन के बैक पैनल की बात करें तो यहां क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M40 की कीमत हुई 1700 रुपये कम, Galaxy M50 की है दस्तक

Galaxy A51 का रियर कैमरा सेटअप पैनल के उपरी बाईं ओर दिया गया है। इस सेटअप में चार लेंस दिए गए हैं जो L-शेप में फिट हैं। तीन सेंसर जहां एक ही लाईन में लगे हैं वहीं चौथा सेंसर नीचे से दाईं ओर स्थित है। इस चौथे सेंसर के उपर फ्लैश लाईट लगाई गई है। Samsung Galaxy A51 के बैक पैनल से फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है तथा यहां नीचे की ओर Samsung की ब्रांडिंग लगी हुई है।

Samsung Galaxy A51 support page live SM-A515F DSM launch soon

Samsung Galaxy A51 के लोवर पैनल पर बीच में यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया गया है। इस पोर्ट के दाईं ओर 3.5एमएम जैक दिया गया है तथा बाईं ओर स्पीकर ग्रिल मौजूद है। गैलेक्सी ए51 के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन लगे हुए हैं तथा बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। Samsung Galaxy A51 को फोटोज़ में काफी ग्लॉसी दिखाया गया है जिसके बाद यह माना जा सकता है कि इस फोन का बैक पैनल पर भी ग्लास लेयर वाला होगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A51 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार यह फोन 6.5 इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। चर्चा है कि यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया जाएगा जो वनयूआई 2.0 आधारित होगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Galaxy A51 में सैमसंग का ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट  देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें : 4जीबी रैम व इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला OPPO K1 ऑफलाईन बाजार में भी हुआ सेल के लिए उपलब्ध

Galaxy A51 के बैक पैनल पर मौजूद रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल का वाईड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया जा सकता है। वहीं रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेगा। Samsung Galaxy A51 को 4,000 एमएमएच की पावरफुल बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here