Samsung Galaxy A51 को खास बनाते हैं ये 5 फीचर्स, जानें इनके बारे में

Join Us icon

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Samsung ने बुधवार को इंडियन मार्केट में अपनी A सीरीज को बढ़ाते हुए Galaxy A51 को पेश किया है। Samsung Galaxy A51 को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी सेल 31 जनवरी से की जाएगी। फोन का बेस वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मौजूद है। कीमत की बात करें तो फोन का 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट 23,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है तथा Samsung Galaxy A51 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत से पर्दा आने वाले दिनों में उठेगा। इसके अलावा आज हम Galaxy A51 के टॉप पांच फीचर्स की बात करेंगे जो इसे सबसे खास बनाते हैं।

होल-पंच डिसप्ले

Samsung का गैलेक्सी ए51 होल-पंच डिसप्ले के साथ आने वाला मिड-रेंज डिवाइस है। इससे पहले कंपनी अपनी नोट सीरीज और गैलेक्सी एस सीरीज में इस तरह के डिजाइन को दे रही थी। Galaxy A51 के सेंटर में पंच-होल दिया है, जिसमें फ्रंट कैमरा मौजूद है। सिंगल पंच होल के अलावा अब तक डुअल पंच होल डिस्प्ले वाला फोन भी मार्केट में मौजूद हैं। लेकिन, सिंगल होल-पंच के साथ आने वाला यह डिवाइस अपने आपमें खास है।

सुपर स्टेडी फीचर

सेंटर में होल-पंच की तरह ही कंपनी अब तक सुपर स्टेडी फीचर को भी अपने हाई-एंड फोन्स में दे रही थी। लेकिन, अब कंपनी ने Super Steady फीचर को अपनी ए सीरीज के गैलेक्सी ए51 में भी दिया है। अगर बात करें इस फीचर की तो इसकी मदद से स्मार्टफोन के कैमरे के साथ Gimble जैसी स्टेब्लाइजेशन मिलती है। फोन के कैमरे से आप सुपर Steady वीडियो को कैप्चर कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए वीडियो कैप्चरिंग करते समय हायर स्टेबिलिटी मिलती है और आप हर ऑब्जेक्ट को डिटेल के साथ देख सकते हैं।
Samsung Galaxy A41 A31 48mp rear camera details 5000mah battery specs leaked A51 A71 india launch soon
मैक्रो लेंस

कंपनी द्वारा Samsung Galaxy A51 पहला फोन है, जिसमें मैक्रो लेंस दिया गया है। इस फोन के बाद कंपनी ने गैलेक्सी एस10 लाइट में भी मैक्र लेंस दिया है। आपको बता दें कि ग्लोबल मंच पर गैलेक्सी ए51 कंपनी के गैलेक्सी एस10 लाइट से पहले लॉन्च हो चुका है। इसलिए यह कंपनी का पहला फोन है जो मेक्रो लेंस के साथ आता है। फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है जो इसे अपने आपमें काफी खास बनाता है।

दमदार कैमरा

अगर बात करें दमदार फोटो की तो सैमसंग गैलेक्सी ए51 की एक और खासियत है। स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A51 में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

शानदार बैटरी

पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy A51 में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। डिवाइस में चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है जो कि आजकल के स्मार्टफोन में आना कॉमन है। इसी के मदद से यूजर अपने फोन को तेजी से चार्ज कर सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here