
Samsung ने अपनी गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ के पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए दो नए फोन Samsung Galaxy A52 और Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। यह दोनों ही फोन पिछले साल से लगातार टेक जगत की खबरों में छाए हुए थे, जिनपर आज पूरी तरह से विराम लग गया है। इन दोनों ही फोन को इंडियन टेक मंच के साथ ग्लोबल मार्केट में लाए गए हैं। इसके अलावा अगर बात करें गैलेक्सी ए52 की तो कंपनी ने इस फोन को 4G और 5G वेरियंट्स में लॉन्च किया है। वहीं, गैलेक्सी ए72 को सिर्फ 4G वेरिएंट में लाया गया है। इस आर्टिकल में आपको Samsung Galaxy A52 के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। Samsung Galaxy A72 की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
लुक में है काफी शानदार
अगर बात करें डिजाइन की तो Samsung Galaxy A52 के 5G और 4G वेरिएंट दोनों एक समान ही हैं। इस फोन को कंपनी ने को होल-पंच डिसप्ले पर लाॅन्च किया गया है जो कि बीच में स्थित है। इस होल-पंच से स्क्रीन के तीन किनारें बेजल लेस हैं। वहीं, बॉटम में हल्का सा बाॅडी पार्ट मौजूद है। साथ ही फोन के रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में तीन कैमरे लेंस और उनके साइड में एक कैमरा लेंस व एलईडी लाइट है। सैमसंग गैलेक्सी ए52 का डायमेंशन 75.1 x 159.9 x 8.4एमएम है और फोन का वज़न 189 ग्राम है। इस फोन ने Awesome Black, Awesome White, Awesome Blue और Awesome Violet कलर में एंट्री ली है। इसके अलावा यह फोन वाटर और डस्ट रसिस्टेंस सेटिंग के साथ आता है।
खूबसूरत डिसप्ले और तगड़ा रिफ्रेश रेट
Samsung Galaxy A52 4G के साथ फास्ट 90Hz रिफ्रेश रेट वाला FHD पैनल और इसी फोन के 5G वेरिएंट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है जिससे यूजर्स को अभूतपूर्व स्मार्टफोन एक्सपीरियंस मिलता है। हाई क्वालिटी, यूजर-फ्रेंडली और फास्ट स्मार्टफोन है जिसे आप बिना रुके ब्राउजिंग, बिंज-वॉच, गेम खेलने, मल्टीपल ऐप को यूज करने के अलावा कई दूसरी चीजों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इन दोनों वेरिएंट मेें 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A22 होगा सैमसंग का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
कैमरा करेगा इंप्रेस
शानदार फोटोग्राफी के लिए Galaxy A52 5G और 4G वेरिएंट में एक जैसे ही कैमरा स्पेसिफिकेशन्स दी गई हैं। फोन में कुल 5 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से चार रियर पर और एक फ्रंट पर मौजूद है। अगर बात करें पहले रियर पर मौजूद क्वाड कैमरा सेटअप की तो इसमें अपर्चर F1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अपर्चर F2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, अपर्चर F2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ और अपर्चर F2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में अपर्चर F2.2 के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
रैम व स्टोरेज कैपेसिटी
Samsung Galaxy A52 को तीन रैम व दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इस डिवाइस के 5G वेरिएंट की बात करें तो इसमें 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं, Galaxy A52 के 4G वर्जन को तीन रेम व दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इस मॉडल में 4GB/6GB/8GB रैम के साथ 128GB/256GB की स्टोरेज मिलेगी। इसे भी पढ़ें: Samsung ने फिर नाराज किए अपने ग्राहक, लो बजट वाले Galaxy M01 Core की कीमत में हुआ इजाफा
जबरदस्त प्रोसेसर
Samsung Galaxy A52 4G/5G में ऑक्टा-कोर (डुअल 2.2 गीगाहर्ट्ज+हेक्सा 1.8गीगाहर्ट्ज) चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा फोन में प्रोसेसर के नाम का जिक्र अभी नहीं दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स
इस फोन में जरूरी सेंसर्स और पोर्ट्स जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं। फोन में एक्सेलेरोमीटर, ग्रिप सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर, 5G और LTE नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है। इतना ही है, इसमें आपको मिलेगा डॉल्बी अट्मॉस, जिसका अनुभव आप हेडफोन के साथ ले सकते हैं। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर कंपनी का वादा है कि एक बार चार्ज करने पर यह दो दिन का बैकअप देगी। साथ ही फोन Android 11 पर आधारित OneUI 3.1 पर काम करता है।
कीमत























