Exclusive: Samsung Galaxy A52 का प्रोडक्शन हुआ शुरू, इंडिया में 5G की ताकत के साथ करेगा एंट्री

Join Us icon

Samsung Galaxy A52 को हाल ही में BIS (Bureau of Indian Standards) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ था, जिससे साफ हो गया था कि फोन जल्द ही इंडियन मार्केट में एंट्री करने के लिए तैयार है। वहीं, अब 91mobiles को एकस्क्लूसिव तौर पर इंडस्ट्री सोर्स से जानकारी मिली है कि फोन का प्रोडक्शन इंडिया में शुरु हो गया है। प्रोडक्शन का काम सैमसंग की ग्रेटर नोएडा वाली फैक्ट्री में किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि Galaxy A52 को इस साल के बीच में प्रीमियम मिड-रेंज कैटगरी में पेश किया जा सकता है।

इसके अलावा हमारे सोर्स ने जानकारी दी है कि कंपनी इंडिया में गैलेक्सी ए52 के 5G वेरिएंट पर भी काम कर रही है। 5G मोबाइल लॉन्च कर सैमसंग इंडिया में Motorola, Xiaomi और Oneplus को चुनौती देने के कोशिश करेगी। इसके अलावा कुछ समय पहले सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी को चीन के 3C नेटवर्क सर्टिफिकेशन पर SM-A5260 मॉडल नंबर के साथ देखा गया था, जिसमें इस फोन की स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी पता चला था।

Samsung Galaxy A52 का डिजाइन

हाल ही में लीक हुए रेंडर से पता चला था कि सैमसंग गैलेक्सी A52 में सेल्फी कैमरा और स्लिम बेज़ेल्स के लिए एक सेंटर-अलॉयड होल-पंच कटआउट होगा। फोन में पीछे की तरफ एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें क्वाड-लेंस सपोर्ट दिया जाएगा वहीं, पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर राइट साइड होगा, जबकि यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और 3.5 एमएम हेडफोन जैक बॉटम पर प्लेस होंगे। डिज़ाइन के मामले में सैमसंग गैलेक्सी A52 पहले लॉन्च हो चुके गैलेक्सी A51 जैसा ही लगता है।

Samsung Galaxy A52 की स्पेसिफिकेशन्स

अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी A52 में 6.5-इंच AMOLED डिसप्ले होने की उम्मीद है, जो FHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ आएगा। इसके अलावा 5G मॉडल को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G और 4जी को स्नैपड्रैगन 720 जी के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, फोन में एंडॉयड 11 ओएस, 6 जीबी रैम और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की संभावना है।

हैंडसेट को 159.9 x 75.1 x 8.4 मिमी (रियर कैमरा बम्प के साथ 10 मिमी) साइज के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग A52 5G की कीमत $ 499 (लगभग 36,700 रुपये) के आसपास बताई जा रही है, लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि भारत की कीमत थोड़ी कम होगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here