दुबई के शेख का नया कारनामा, लॉन्च होने से पहले ही शुरू कर दी Samsung Galaxy A52 5G फोन की सेल

Join Us icon

Samsung को लेकर काफी समय से खबर आ रही है कि यह कोरियन कंपनी अपनी गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोंस पर काम कर रही है जिसे Samsung Galaxy A52 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी ए52 एक 5G फोन होगा जिसे लेकर चर्चा है कि कंपनी मार्च या अप्रैल महीने में इसे ऑफिशियली लॉन्च कर देगी। लेकिन आज एक नई खबर सामने आई है जिसके अनुसार कंपनी द्वारा फोन लॉन्च किए जाने से पहले ही दुबई की एक रिटेल वेबसाइट ने Samsung Galaxy A52 5G को सेल के लिए लिस्ट कर दिया है।

Samsung Galaxy A52 को लॉन्च से पहले ही दुबई में एक रिटेल वेबसाइट द्वारा बेचा जा रहा है। jarir.com नाम की इस वेबसाइट ने सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी का प्रोडक्ट पेज लाईव कर दिया है जहां न सिर्फ फोन की फुल फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स उजागर हो गई है बल्कि साथ ही इसकी कीमत का भी खुलासा हो गया है। इस वेबसाइट पर Samsung Galaxy A52 5G फोन 1649 सउदी रियाल की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है जो भारतीय करंसी अनुसार 32,000 रुपये के करीब है।

Samsung Galaxy A52 5G

सैमसंग गैलेक्सी ए52 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वेबसाइट लिस्टिंग के अनुसार यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एफएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। लिस्टिंग में साफ तौर पर तो नहीं लिखा गया है लेकिन फोटोज़ देखकर उम्मीद की जा रही है कि यह मोबाइल फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा तथा फोन की स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

samsung galaxy a52 5g phone listed on dubai retail site before official announcement specs price revealed

Samsung Galaxy A52 5G को वेबसाइट पर लेटेस्ट एंडरॉयड 11 ओएस से लैस दिखाया गया है जिसके साथ प्रोसेसिंग के लिए 2.3+1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर तथा क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट दिया गया है। गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन रिटेल साइट पर एक ही वेरिएंट में लिस्ट हुआ है जिसमें 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy F62 ऑफलाइन में हुआ उपलब्ध, जानें क्या है प्राइस

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो वेबसाइट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेेंस और दो अन्य 5 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल रहेंगे। हालांकि से लेंस कौन से होंगे यह डिटेल अभी साफ नहीं हो पाई है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए52 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा बताया गया है।

samsung galaxy a52 5g phone listed on dubai retail site before official announcement specs price revealed

Samsung Galaxy A52 5G डुअल सिम फोन बताया गया है जिसमें बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 4,500एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है। इस फोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। वेबसाइट पर फोन का ब्लैक कलर वेरिएंट सामने आया है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स कितनी सही है और कितनी गलत इसके लिए सैमसंग की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।

दो मॉडल होंगे लॉन्च

Samsung Galaxy A52 से जुड़े नए लीक में बताया गया है कि सैमसंग इस स्मार्टफोन के दो माॅडल बाजार में उतारेगी जिनमें एक 4G सपोर्ट करेगा तथा दूसरा 5G पर काम करेगा। सैमसंग गैलेक्सी ए52 के 4जी माॅडल की कीमत इस लीक में बताई गई है जो भारतीय करंसी अनुसार 29,000 रुपये के करीब है। इसी तरह लीक के अनुसार फोन के 5जी माॅडल को में लाॅन्च किया जाएगा जो इंडियन करंसी अनुसार 34,900 रुपये के करीब होगी। लीक की मानें तो यह फोन सबसे पहले मार्च महीने में वियतनाम में लाॅन्च होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here