Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 की लॉन्च डेट आई सामने, इस दिन होंगे लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/02/Samsung-Galaxy-Logo.jpg

Samsung की गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ में आने वाले Samsung Galaxy A52 और Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन लगातार टेक जगत की खबरों में छाए हुए हैं। पिछले हफ्ते सउदी अरब से न्यूज आई थी कि वहां एक शॉपिंग साइट पर गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। सैमसंग ने हालांकि अभी तक अपने फोन की सेल को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन अब एक ताजा खबर सामने आई है कि सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन गैलेक्सी ए52 और गैलेक्सी ए72 आने वाली 17 मार्च को लॉन्च किए जा सकते हैं।

Samsung Galaxy A52 और Samsung Galaxy A72 के लॉन्च की खबर लीक के जरिये सामने आई है। लीक में कहा गया है कि सैमसंग अपने इन दोनों स्मार्टफोंस को आने वाली 17 मार्च को लॉन्च कर सकती है। लीक की मानें तो गैलेक्सी ए52 दो मॉडल्स में एंट्री लेगा जिनमें 4G और 5G शामिल होंगे। वहीं गैलेक्सी ए72 को अभी सिर्फ 4G मॉडल में लॉन्च करने की बात कही गई है। बहरहाल फोन की लॉन्च डेट को तब तक पुख्ता नहीं कहा जा सकता है जब तक सैमसंग कोई आधिकारिक घोषणा नहीं करती है।

Samsung Galaxy A52

सैमसंग गैलेक्सी ए52 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स और लिस्टिंग के अनुसार यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एफएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। लिस्टिंग में साफ तौर पर तो नहीं लिखा गया है लेकिन फोटोज़ देखकर उम्मीद की जा रही है कि यह मोबाइल फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा तथा फोन की स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

Samsung Galaxy A52 5G को वेबसाइट पर लेटेस्ट एंडरॉयड 11 ओएस से लैस दिखाया गया है जिसके साथ प्रोसेसिंग के लिए 2.3+1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर तथा क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट दिया गया है। गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन रिटेल साइट पर एक ही वेरिएंट में लिस्ट हुआ है जिसमें 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : स्टाइल और परफॉर्मेंस के साथ 23 मार्च को होगी OnePlus 9 5G सीरीज की एंट्री, Samsung को चुनौती मिलनी तय

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो वेबसाइट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेेंस और दो अन्य 5 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल रहेंगे। हालांकि से लेंस कौन से होंगे यह डिटेल अभी साफ नहीं हो पाई है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए52 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा बताया गया है।

Samsung Galaxy A52 5G डुअल सिम फोन बताया गया है जिसमें बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 4,500एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है। इस फोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। वेबसाइट पर फोन का ब्लैक कलर वेरिएंट सामने आया है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स कितनी सही है और कितनी गलत इसके लिए सैमसंग की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।

Samsung Galaxy A72

इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A72 स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.7-इंच की FHD + AMOLED डिसप्ले हो सकता है। रियर-कैमरा सेटअप में 64-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हो सकता है। 4जी मॉडल स्नैपड्रैगन 720 SoC के साथ 8GB रैम के साथ आ सकता है। गैलेक्सी A72 बॉक्स से Android 11 OS पर कार्य करेगा।