Samsung Galaxy A52 5G और Galaxy A72 5G की ऑफिशल तस्वीरें आई सामने, बस होने ही वाला है लॉन्च

Join Us icon

सैमसंग अपनी गैलेक्सी ए-सीरीज के अंदर जल्द ही दो नए फोन्स को Samsung Galaxy A52 5G और Galaxy A72 5G के नाम से पेश कर सकती है। उम्मीद की जा ही है कि कंपनी के यह अपकमिंग 5जी फोन Q1 2021 में मिड-रेंज प्राइस टैग के साथ एंट्री करेंगे। हालांकि, अभी लॉन्च डेट की जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा 91mobiles ने विशेष रूप से खुलासा किया था कि गैलेक्सी A52 का उत्पादन भारत में शुरू हो गया है और हमने इस डिवाइस के पैनल तस्वीरों को भी साझा किया था। अब फेमस टिपस्टर इवान ब्लास उर्फ @eveleaks ने गैलेक्सी ए72 और गैलेक्सी ए52 की ऑफिशियल तस्वीरों को शेयर किया है।

Samsung Galaxy A52 का डिजाइन

गैलेक्सी ए52 के लुक की बात करें तो इसमें आगे की तरफ इनफिनिटी-ओ डिसप्ले होगा। वहीं, फोन के दांयी तरफ पावर और वॉल्यूम बटन दिया जाएगा। वहीं, फोन में नीचे की तरफ टाइप-सी पोर्ट होंगे। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 159.9 x 75.1 x 8.4 मिलीमीटर होगा।

samsung-galaxy-a72

Samsung Galaxy A72 का डिजाइन

Samsung Galaxy A72 का डिजाइन भी Galaxy A52 की तरह ही होगा। फ्रंट में दोनों ही फोन एक जैसे ही होंगे। इसके अलावा फोन के रियर पर Galaxy A52 की तरह ही रेक्टेंगुलर क्वाड कैमरा सेटअप होगा। साथ ही फोन के राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर होगा। इसे भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी सेग्मेंट में Samsung का अगला दांव तैयार, 2 फरवरी को लॉन्च होगा सबसे सस्ता बड़ी डिसप्ले वाला Galaxy M02

कीमत

सैमसंग गैलेक्सी ए52 के 4जी वेरिएंट 128 जीबी की कीमत कीमत €369 (लगभग 32,800 रुपये) से शुरू होगी। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी ए52 256 जीबी वर्जन की कीमत € 429 (लगभग 38,100 रुपए) हो सकती है। साथ ही सैमसंग गैलेक्सी A52 5G की कीमतें क्रमशः € 449 (लगभग 39,800 रुपए) और € 509 (लगभग 45,200 रुपए) होंगी। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी A72 के 128GB वेरिएंट की कीमत € 449 (लगभग 39,800 रुपए) और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत € 509 (लगभग 45,200 रुपए) बताई गई थी।

सैमसंग गैलेक्सी A52 और गैलेक्सी A72 के स्पेसिफिकेशन

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy A52 में 6.5-इंच एफएचडी + एएमओएलईडी डिसप्ले होगा। इस डिवाइस के 5G वर्जन में स्नैपड्रैगन 750G SoC और 4G वेरिएंट मेें स्नैपड्रैगन 720G हो सकता है। वहीं, फ़ोन Android 11 OS को OneUI 3.0 कस्टम स्किन के साथ पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी A52 में 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ रियर पर क्वाड-कैमरा होगा जो कि अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, डेप्थ सेंसर और मैक्रो यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा। इसे भी पढें: 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी वाला Samsung का सस्ता फोन Galaxy A02 हुआ लॉन्च, Xiaomi को देगा चुनौती

इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A72 स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.7-इंच की FHD + AMOLED डिसप्ले हो सकता है। रियर-कैमरा सेटअप में 64-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हो सकता है। 4जी मॉडल स्नैपड्रैगन 720 SoC के साथ 8GB रैम के साथ आ सकता है। गैलेक्सी A72 बॉक्स से Android 11 OS पर कार्य करेगा।

सोर्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here