लॉन्च से पहले ही सामने आ गई Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 की कीमत, क्या है आपकी राय?

अपने धांसू और शानदार स्मार्टफोन के लिए पॉप्युलर कंपनी Samsung जल्द ही दो जबरदस्त 5G मोबाइल फोन्स को टेक मंच पर पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इन दोनों नए फोन को Samsung Galaxy A52 और Samsung Galaxy A72 नाम के साथ पेश कर सकती है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इन दोनों स्मार्टफोन्स की कई स्पेसिफिकेशंस डीटेल सामने आ गई हैं। वहीं, अब सैमसंग गैलेक्सी ए52 और सैमसंग गैलेक्सी ए72 की कीमत सामने आ गई है।
कीमत
सैमसंग गैलेक्सी ए52 के 4जी वेरिएंट 128 जीबी की कीमत कीमत €369 (लगभग 32,800 रुपये) से शुरू होगी।वहीं, कंपनी ने गैलेक्सी A51 को भी इसी कीमत में पेश किया था। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी ए52 256 जीबी वर्जन की कीमत € 429 (लगभग 38,100 रुपए) हो सकती है। साथ ही सैमसंग गैलेक्सी A52 5G की कीमतें क्रमशः € 449 (लगभग 39,800 रुपए) और € 509 (लगभग 45,200 रुपए) होंगी। यह कीमत क्रमशः 128GB और 256GB स्टोरेज मॉडल की होंगी। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी A51 5G की कीमत €479 (लगभग Rs 42,500) से थोड़ी अधिक थी। इसे भी पढ़ें: Samsung के दो नए ताकतवर फोन कंपनी की साइट पर हुए लिस्ट, जल्द ही करेंगे एंट्री
वहीं, सैमसंग गैलेक्सी A72 के 128GB वेरिएंट की कीमत € 449 (लगभग 39,800 रुपए) और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत € 509 (लगभग 45,200 रुपए) बताई गई है। साथ ही गैलेक्सी ए71 के बेस मॉडल को पिछले साल € 469 (लगभग 41,600) में पेश किया गया था। हालांकि, अभी सैमसंग गैलेक्सी A72 5G की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
सैमसंग गैलेक्सी A52 और गैलेक्सी A72 के स्पेसिफिकेशन
अब तक सामने आई लीक के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए52 में 6.5-इंच एफएचडी + एएमओएलईडी डिसप्ले होगा। माना जा रहा है कि इस फोन के 5G वर्जन को स्नैपड्रैगन 750G SoC के साथ पेश किया जा सकता है, जबकि 4G वेरिएंट को स्नैपड्रैगन 720G के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, फ़ोन Android 11 OS को OneUI 3.0 कस्टम स्किन के साथ लाया जा सकता है। गैलेक्सी A52 में 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ रियर पर क्वाड-कैमरा होगा जो कि अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, डेप्थ सेंसर और मैक्रो यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा। इसे भी पढ़ें: Samsung फैन्स के लिए बड़ी खबर, आ रहा है Samsung Galaxy S21 4G माॅडल, कीमत में होगी भारी कमी
इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A72 स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.7-इंच की FHD + AMOLED डिसप्ले के साथ आ सकता है। रियर-कैमरा सेटअप में 64-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हो सकता है। 4जी मॉडल स्नैपड्रैगन 720 SoC के साथ 8GB रैम के साथ आ सकता है। गैलेक्सी A72 बॉक्स से Android 11 OS पर कार्य करेगा।