8 जीबी रैम के साथ सामने आया Samsung Galaxy A52, स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट के साथ जल्द होगा लॉन्च

Join Us icon

Samsung अपनी गैलेक्सी ‘ए सीरीज़’ के नए स्मार्टफोंस पर काम शुरू कर चुकी है, यह जानकारी कुछ समय पहले ही सामने आई थी। कंपनी का आगामी स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52 चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर देखा भी गया था जहां यह फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ लिस्ट हुआ था। वहीं अब इस स्मार्टफोन का 4G वेरिएंट भी सामने आ रहा है। यह नया मॉडल भी गीकबेंच पर ही स्पॉट हुआ है जहां सैमसंग गैलेक्सी ए52 की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की भी खुलासा हो गया है।

सबसे पहले तो आपको बता दें कि कुछ समय पहले Samsung Galaxy A52 5G स्मार्टफोन गीकबेंच पर SM-A526B मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था वहीं अब Samsung Galaxy A52 4G स्मार्टफोन इसी बेंचमार्किंग साइट पर SM-A525F मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। गीकबेंच की यह लिस्टिंग आज यानि 15 दिसंबर की ही है जहां फोन के एंडरॉयड ओएस से लेकर रैम मैमोरी और प्रोसेसर तक की जानकारी को लॉन्च से पहले ही सार्वजनिक की दिया गया है।

Samsung Galaxy A52 SM-A525F with 8gb ram snapdragon 720g soc listed on Geekbench

Samsung Galaxy A52 स्मार्टफोन के इस 4जी मॉडल को गीकबेंच पर लेटेस्ट एंडरॉयड 11 ओएस से लैस बताया गया है। वेबसाइट पर फोन को 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है। बहरहाल उम्मीद है कि सैमसंग अपने मोबााइल फोन को एक से अधिक वेरिएंट्स में बाजार में उतारेगी। लिस्टिंग में फोन के प्रोसेसर सेक्शन में ‘atoll’ लिखा गया है जो क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट का कोडनेम है। फोन को सिंगल-कोर में 549 और मल्टी-कोर में 1704 स्कोर दिया गया है।

Samsung Galaxy A52 5G

सैमसंग SM-A526B मॉडल वाले गैलेक्सी ए52 के 5जी मॉडल की बात करें तो इसे गीकबेंच पर सिंगल-कोर टेस्ट में 298 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1001 स्कोर प्राप्त किया है। गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि स्मार्टफोन 1.80 बेस क्लॉक फ़्रीक्वेंसी और कोड नाम ‘लिटो’ के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएगा। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, ऐसा लगता है कि सैमसंग गैलेक्सी ए52 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750 जी SoC पर पेश किया जाएगा। स्नैपड्रैगन 750G SoC से साफ है कि गैलेक्सी A52 को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाएगा।

Samsung Galaxy A52 SM-A525F with 8gb ram snapdragon 720g soc listed on Geekbench

गीकबेंच लिस्टिंग में इस बात की भी पुष्टी हुई है कि फोन में Adreno 619GPU के साथ 6GB रैम और एंडरॉयड 11 पर कार्य करेगा। इससे पहले Galaxy Club ने आने वाले गैलेक्सी ए52 से जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक की थी। रिपोर्ट में आने वाले फोन के रियर कैमरा सेटअप का खुलासा किया गया है। Galaxy Club का दावा है कि फोन में पिछले वेरियंट की तरह ही 4 कैमरे दिए जाएंगे। हालांकि, प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। वहीं बाकी तीन सेंसर पहले की तरह ही (अल्ट्रा-वाइड, मैक्रो, डेप्थ) होंगे। दूसरे सेंसर के मेगापिक्सल रेजॉलूशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी थी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here