Samsung Galaxy A52s के लॉन्च से पहले ही कीमत आई सामने, जाने इसका प्राइस और कब होगा लॉन्च

Samsung के बारे में कई दिनों से चर्चा चल रही है कि कंपनी अपनी गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52s पर काम कर रही है जो जल्द ही टेक मार्केट में उतारा जाएगा। हाल ही में इस मोबाइल फोन को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था लेकिन आज 91मोबाइल्स को फोन लॉन्च से पहले ही सैमसंग गैलेक्सी ए52एस स्मार्टफोन के प्राइस की जानकारी मिल गई है। साथ ही यह खबर भी सामने आई है कि Samsung Galaxy A52s स्मार्टफोन आने वाले दिनों में यूरोप में लॉन्च कर दिया जाएगा।
91मोबाइल्स को टिपस्टर ईशान के जरिये सूचना मिली है कि सैमसंग कंपनी बेहद जल्द अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52s यूरोप में लॉन्च करने वाली है। प्राप्त जानकारी अनुसार इस फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को मार्केट में Euro 449 की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 39,500 रुपये के करीब होगा। टिपस्टर ने फोन लॉन्च की कोई पुख्ता तारीख तो नहीं बताई है लेकिन माना जाए तो गैलेक्सी ए52एस बेहद जल्द मार्केट में एंट्री लेने वाला है।
Samsung Galaxy A52s की स्पेसिफिकेशन्स
बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच की बात करें तो इस साइट पर आगामी सैमसंग फोन को SM-A528B मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है। गीकबेंच पर खुलासा हुआ है कि इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा जिसके साथ ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए एड्रेनो 642एल जीपीयू देखने को मिलेगा।
गीकबेंच पर लिस्टेड वेरिएंट में 8GB रैम दिखाई दे रही है। सैमसंग फोन का 6GB रैम वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर कार्य करेगा। इसमें Android के ऊपर OneUI 3.0 की लेयर होगी। गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्टिंग में डिवाइस ने 770 और 2804 स्कोर हासिल किया है। इसके अलावा फोन की बाकि डिटेल्स की जानकारी सामने नहीं आई है।
लगे हाथ आपको बता दें कि Samsung Galaxy A52s 5G बीते दिनों इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट बीआईएस पर भी लिस्ट किया गया था। इस वेबसाइट पर फोन को SM-A528B/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। बीआईएस पर फोन की स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी अधिक जानकारी तो नहीं मिली थी लेकिन इस लिस्टिंग ने यह जरूर साफ कर दिया था कि सैमसंग गैलेक्सी ए52एस भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। ताजा रिपोर्ट को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि सैमसंग अपने फोन को यूरोप के बाद इंडियन मार्केट में भी जल्द लॉन्च कर देगी।