लॉन्च से पहले Samsung Galaxy A56, Galaxy A36, Galaxy A26 TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन पर स्पॉट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/11/samsung-galaxy-a56-renders.jpg
Highlights

सैमसंग की मिड-रेंज A-सीरीज में Galaxy A56 और Galaxy A36 फोंस को मार्च में भारत में लाया जा सकता है। यह वही समय है जब इनके पूर्व मॉडल A55 और A35 2024 में देश में लॉन्च हुए थे। हाल ही में इन मोबाइल्स को कई सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर देखा गया है, जिससे हमें संभावित फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है। वहीं, अब गैलेक्सी ए56, गैलेक्सी ए36 और Galaxy A26 को TUV रीनलैंड लिस्टिंग में जगह मिली है। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।

सैमसंग ए-सीरीज फोन को टीयूवी रीनलैंड लिस्टिंग

TUV Rheinland सर्टिफिकेशन पर फोंस के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। गैलेक्सी A56, गैलेक्सी A36 और गैलेक्सी A26 के रेंडर्स पहले ऑनलाइन सामने आए थे, जिनमें उनके पूर्व मॉडल्स की तुलना में नए डिजाइन वाले कैमरा मॉड्यूल का खुलासा हुआ है।

गैलेक्सी ए26 की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन यह कुछ दिनों में सामने आ सकता है। कथित तौर पर फोन Exynos 1280 SoC, 6GB रैम और Android 15 OS के साथ गीकबेंच पर दिखाई दिया है। गैलेक्सी A26 की कीमत 30,000 रुपये से कम हो सकती है। वहीं, पूर्व मॉडल गैलेक्सी A25 को 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

सैमसंग गैलेक्सी ए56 को पहले FCC, TENAA, MIIT और 3C सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं और इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी दी गई है। कहा जा रहा है कि फोन में Exynos 1580 SoC, 50MP ट्रिपल कैमरा, 5,000/5,100mAh की बैटरी और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन होगा। अफवाह है कि इस फोन की कीमत ग्लोबल लेवल पर £439 (लगभग 47,400 रुपये) होगी। भारत में इसकी कीमत गैलेक्सी A55 के बराबर यानी 39,999 रुपये हो सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी ए36 गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि यह स्नैपड्रैगन 6 जेन 3, एंड्रॉइड 15 ओएस और 6GB रैम विकल्प के साथ आ सकता है। कथित तौर पर इस हैंडसेट में 50MP कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 5MP मैक्रो और फ्रंट में 12MP लेंस होगा। हालांकि कीमत लीक नहीं हुई है, लेकिन भारत में पिछला मॉडल 30,999 रुपये में आया था।